धार। जिले में भारत माता की आरती के करने के बाद बड़े हर्षोल्लास के साथ रंगपंचमी मनाई गई. रंगों के इस खास त्योहार रंग पंचमी के दिन खासकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चों ने जहां एक दूसरे को गुलाल लगाकर रंग पंचमी मनाई, तो वहीं युवाओं और महिलाओं ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के पावन पर्व पर खुशियां बांटी.
रंग पंचमी के मौके पर लोगों ने डीजे पर डांस भी किया ,हालांकि कोरोना वायरस का असर भी रंग पंचमी के मौके पर देखने को मिला, ज्यादातर लोग रंग पंचमी के मौके पर नदारत दिखाई दिए ,फिर भी अपने घर के बाहर और कुछ जगह इकट्ठा होकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंग पंचमी का आनंद लिया.
वही गेर को लेकर प्रशासन की अपील का असर भी देखने को मिला. जिसके चलते धार के कई हिस्सों में गेर नहीं निकाली गई. इस तरह रंग पंचमी बड़े हर्षोल्लास के साथ में धार में मनाई गई और साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया.