धार। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक दल अपने अंतिम चरण के चुनावी दौरे पर हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को बदनावर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बदनावर के नागदा, कोद, बिडवाल बखतगढ़ में जनसभा को संबोधित किया.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुखिया दिग्विजय सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में बिकाऊ नहीं टिकाऊ जनप्रतिनिधि चुना जाए. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बदनावर विधानसभा सीट से कमल सिंह पटेल के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार की बात का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित ही कांग्रेस के कई विधायकों को भाजपा की ओर से प्रलोभन मिला, जो बिकाऊ जनप्रतिनिधि थे वह भाजपा में शामिल हो गए जो टिकाऊ हैं, वह कांग्रेस में रह गए. दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि गद्दारी और बिकाऊ के इस दौर में राजा-महाराजा बिक गए, लेकिन आदिवासी जनप्रतिनिधि नहीं बिका. इस बात की उन्हें खुशी है.
गौरतलब में मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस लगातार सिंधिया समेत बीजेपी में शामिल हुए तमाम विधायकों को गद्दार साबित में करने में लगी हुई है. साथ ही बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का लगातार आरोप लगा रही है.