धार। धार में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1087.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 1454.4 मिलीमीटर तथा सबसे कम बाग में 840 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है, मक्का ,कपास, केला,सोयाबीन, की फसलें संडने और गलने लगी हैं, मक्का में इल्ली का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से मक्का कि फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है.
भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त- व्यस्त, किसानों की फसलें हुई बर्बाद, व्यापार भी हुआ ठप
धार में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई, साथ ही जिले में व्यापार भी पूरी तरह ठप हो चुका है.
भारी बारिश से जन जीवन हुआ अस्त- व्यस्त
धार। धार में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1087.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 1454.4 मिलीमीटर तथा सबसे कम बाग में 840 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है, मक्का ,कपास, केला,सोयाबीन, की फसलें संडने और गलने लगी हैं, मक्का में इल्ली का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से मक्का कि फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है.
Intro:धार में बारिश का दौर जारी, बारिश की वजह से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद, तो व्यापारियों का व्यापार भी हुआ प्रभावित
Body:धार में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिले में कहीं पर तेज तो कहीं पर धीमी गति से बारिश हो रही है भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1087.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जिले में सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 1454.4 मिलीमीटर तथा सबसे कम बाग में 840 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, लगातार हो रही बारिश की वजह से अन्नदाताओ के खेतों में जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है तो जलभराव के कारण अन्नदाताओं की मक्का ,कपास, केला,सोयाबीन, की फसलें संडे और गलने लगी है, मक्का में इल्ली का प्रकोप भी बढ़ गया है ,जिसकी वजह से मक्का कि फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है, वहीं बारिश की वजह से जहां एक ओर जिले का अन्नदाता अपनी फसलों को लेकर चिंतित है तो वही व्यापारी वर्ग भी लगातार हो रही बारिश से नहीं बच पाया है लगातार हो रही बारिश की वजह से बाजार में रोनक नहीं है ,बारिश की वजह से ग्राहक बाजार में नहीं आ रहा है ,वहीं व्यापारियों का मानना है कि अधिक बारिश होने की वजह से किसानों को जो नुकसान हुआ है उस वजह से व्यापारियों के व्यापार को भी काफी प्रभाव पड़ेगा ,आखिर किसानों को यदि खेतो से उपज नहीं मिलेगी तो उनके पास पैसे की आवक भी नहीं होगी ,किसानों के पास पैसा नहीं आएगा तो स्वभाविक रूप से व्यापार भी प्रभावित होगा ,इस तरह अधिक बारिश की वजह से किसान और व्यापारी वर्ग दोनों परेशान है।
Conclusion:
बाइट-01-सीताराम-किसान
बाइट-02-नितिन-कपड़ा व्यापारी
Body:धार में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिले में कहीं पर तेज तो कहीं पर धीमी गति से बारिश हो रही है भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में इस वर्ष 1 जून से अब तक 1087.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जिले में सर्वाधिक वर्षा बदनावर में 1454.4 मिलीमीटर तथा सबसे कम बाग में 840 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, लगातार हो रही बारिश की वजह से अन्नदाताओ के खेतों में जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है तो जलभराव के कारण अन्नदाताओं की मक्का ,कपास, केला,सोयाबीन, की फसलें संडे और गलने लगी है, मक्का में इल्ली का प्रकोप भी बढ़ गया है ,जिसकी वजह से मक्का कि फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है, वहीं बारिश की वजह से जहां एक ओर जिले का अन्नदाता अपनी फसलों को लेकर चिंतित है तो वही व्यापारी वर्ग भी लगातार हो रही बारिश से नहीं बच पाया है लगातार हो रही बारिश की वजह से बाजार में रोनक नहीं है ,बारिश की वजह से ग्राहक बाजार में नहीं आ रहा है ,वहीं व्यापारियों का मानना है कि अधिक बारिश होने की वजह से किसानों को जो नुकसान हुआ है उस वजह से व्यापारियों के व्यापार को भी काफी प्रभाव पड़ेगा ,आखिर किसानों को यदि खेतो से उपज नहीं मिलेगी तो उनके पास पैसे की आवक भी नहीं होगी ,किसानों के पास पैसा नहीं आएगा तो स्वभाविक रूप से व्यापार भी प्रभावित होगा ,इस तरह अधिक बारिश की वजह से किसान और व्यापारी वर्ग दोनों परेशान है।
Conclusion:
बाइट-01-सीताराम-किसान
बाइट-02-नितिन-कपड़ा व्यापारी