धार: धार जेल में उस समय हडकंप मच गया जब यहां संदिग्ध अवस्था में एक कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद कैदी के परिजनों ने जेल के बाहर पहुंचकर जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. वहीं परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए.
कैदी रेप का आरोपी था: दरअसल रेप का आरोपी भेरू इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद था. कुछ दिनों पहले ही उसे आईटीआई करने के लिए इंदौर से धार जिला जेल भेजा गया था. कैदी भेरू जेल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिला था. जिसके बाद जेल प्रशासन उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने यहां कैदी भेरू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद भेरू के परिजनों ने जेल के बाहर पहुंचकर हंगामा किया और जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक भेरू के परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसके साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए है.
न्यायिक जांच करवाने की मांग: वहीं इस घटना के बाद जेल में बंद अन्य कैदी भी आक्रोशित दिखाई दिए और उन्होंने जेल में भूख हड़ताल कर दी. बाद में जेल प्रशासन समझाइश के बाद कैदियों ने भूख हड़ताल समाप्त की. धार जेल अधीक्षक राजाराम डांगी का कहना है कि "कैदी भेरू की मौत बीमारी से हुई है. परिजनों ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की भी मांग की है."