धार। बदनावर के कानवन छात्रावास में वार्डन के छात्रों को निम्न स्तर का खाना देने की वजह से परेशान छात्र ने अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी , जिसकी सुनवाई ना होने पर छात्र नाराज़ हो कर अधीक्षक को हटाने के लिए छात्र ने साजिश रची, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है.
जब घटना की जांच की गई, तब छात्रावास परिसर में दो बोटल मिले, जिसमे कीटनाशक दवाओं की बदबू आ रही थी. इस पर सभी छात्रों से पुछताछ की गई, उस दौरान पता चला कि इनमें से दो छात्र भाइयों ने खाना नहीं खाया था और न ही पानी पिया था, वो बस बीमारी का नाटक कर रहे थे, उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्रावास के अधीक्षक को हटाने के लिए उन्होंने ये साजिश रची थी.
इस घटना के बाद सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने छात्रावास अधीक्षक जगदीश की बड़ी लापरवाही के चलते उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है.