धार। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ भारत में जारी जंग में पुलिस एक अहम भूमिका निभा रही है. पर्यटन नगरी धार में पुलिस विभाग दोहरी भूमिका में नजर आ रहा है. एक ओर सुरक्षा के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है, तो वहीं अपने विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए खुद ही सेनिटाइजर और मास्क बनाने का काम भी कर रहा है.
धार पुलिस लाइन में पुलिस विभाग ने अपने योगा रूम को सेनिटाइजर और मास्क निर्माण इकाई में तब्दील कर दिया है. जिसमें रिजर्व फोर्स की महिला पुलिसकर्मी मास्क और पुरुष पुलिसकर्मी सेनिटाइजर बनाने का काम कर रहे हैं. सेनिटाइजर और मास्क का निर्माण करके धार के सभी थानों और पुलिसकर्मियों, उनके परिवारजनों को बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही मास्क, सेनिटाइजर को उन क्षेत्रों में भी बांटा जा रहा है जिन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. खासकर क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं कंटेंटमेंट एरिया में. सूबेदार मयूरी ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी मास्क और सेनिटाइजर बना रहे हैं. इसके लिए सभी का मार्ग दर्शन किया जाता है.
पुलिस विभाग द्वारा बनाई गई सेनिटाइजर एवं मास्क निर्माण यूनिट में महिला पुलिसकर्मी मास्क बनाने का तो वहीं पुरूष पुलिसकर्मी सेनिटाइजर बनाने का काम कर रहे हैं. रिजर्व फोर्स की महिला पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में काम कर रही हैं.
आरक्षक सिद्धार्थ गोरे ने कहा कि वह पुलिस लाइन में मास्क बनाने के लिए सुबह आठ बजे से काम शुरु कर देते हैं. उन्होंने बताया कि यह हमारी ड्यूटी ही चल रही है और उसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगती है तो वहां पर भी जाते हैं. पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में हमें देश सेवा और जन सेवा दोनों करने का मौका मिला है.