धार। जिले की धरमपुरी पुलिस ने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत धरमपुरी में दो पहिया वाहन रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया. वहीं इस दौरान धरमपुरी पुलिस ने दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने वालों और यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.
पुलिस कि वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई धरमपुरी के बायपास चौराहे पर पहुंची. जहां धरमपुरी पुलिस ने उन वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर प्रोसाहित किया. जिन वाहन चालकों ने दोपहिया वाहन चालन के दौरान सर पर हेलमेट लगा रखा था. वहीं चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेड लगा रखी थी.
वहीं धरमपुरी पुलिस का मानना है कि गुलाब का फूल भेंट कर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उन लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया. जिन लोगों ने यातायात के नियमों का पालन कर रखा था.