खंडवा/धार/श्योपुर। खंडवा में तेज पानी में बहाव में बहे युवक की तलाश कर रही पुलिस को दो लाशें मिली हैं. पुलिस के मुताबिक जिस लाश को बरामद किया गया है, वो करीब एक महीने से लापता युवक की बताई जा रही है. पुलिस को सर्चिंग के दौरान उस युवक की लाश भी मिल गई है, जो एक दिन पहले पानी के तेज बहाव में पुलिया से बह गया था. दरअसल एक दिन पहले खंडवा का रहने वाला सब्जी विक्रेता युवक पानी के तेज बहाव में पुलिया पार करते समय सब्जी के ठेले सहित बह गया था. गोताखोरों ने सब्जी विक्रेता की तलाश की, लेकिन उससे पहले गोताखोरों को पास की झुंडी में एक लाश दिखाई दी. जो पूरी तरह से सड़ चुकी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
धार के मनावर थाना क्षेत्र के धार रोड पर 4 पहिया पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई. जबकि घटना में एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, बालिका को घायल अवस्था में मनावर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने मृतक महेश सोलंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को श्योपुर में आत्महत्या करने के इरादे से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने पाली पुल से चंबल नदी में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि, पुल के पास मौजूद 2 युवाओं ने ऐन मौके नदी में कूदकर समय रहते महिला की जान बचा ली. महिला को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर अस्पताल में भेज दिया है. जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.