धार। जिले की मनावर पुलिस ने गांजे की तस्करी करते दो व्यक्तियों को पकड़ा है. पकड़े गए सोहन और मुकेश भिलाला से 22 किलो गांजा जब्त किया गया. (Hemp Smuggling in Dhar) गांजे की कीमत 3 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खंडलाई गांव से बाइक पर दो व्यक्ति सोहन और मुकेश प्लास्टिक की थैली में गांजा भरकर काबरवा गांव की ओर जा रहे है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर तस्करी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा.
दूसरे गांव गांजा बेचने जा रहे थे आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी बाहरी व्यक्ति को गांजा बेचने के लिए जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पिपली गांव के पास घेराबंदी कर बाइक सहित आरोपी सोहन और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जिले भर में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इसके लिए एक टीम भी गठित की है. पुलिस को सुचना मिली कि दो युवक गांजा बेचने के लिए जा रहे है. सुचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से 22 किलो गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत तीन लाख 30 हजार रुपए है.
धीरज बब्बर, एसडीओपी मनावर