धार। टांडा थाना पुलिस ने जामदा भूतिया गैंग का मास्टरमाइंड और 60 हजार के इनामी बदमाश भुरू सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से देशी 12 बोर कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी. कुख्यात बदमाश 11 मामलों में फरार चल रहा था.
बदमाश ने बाइक छोड़कर खाई में लगा दी छलांग
दरअसल, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को थाना प्रभारी टांडा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई. जामदा-भूतिया गैंग का इनामी बदमाश भुरू सरपंच मोटर साइकिल से अपनी ससुराल खनीअंबा के इलाके में देखा गया है. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में थाना प्रभारी टीम के साथ बदमाश की तलाश में निकल गए, सर्च अभियान के दौरान टीम को बदमाश भुरू गुड़ाघाटी के पास नरवाली तरफ से आता दिखा, पुलिस को देखते ही बदमाश ने अपनी बाइक पहाड़ी पर चढ़ा दी. जब और आगे मोटर साइकिल चलाना संभव नहीं हुआ तो उसने बाइक छोड़कर खाई में छलांग लगा दी. पुलिस ने लगभग चार किमी तक पीछा कर भुरू उर्फ भुरसिंह को पकड़ लिया, हालांकि इस दौरान न सिर्फ आरोपी को बल्कि पुलिस के दो जवानों को भी चोटे आई.
11 मामलों में फरार चल रहा था फरार
एसपी ने बताया कि कुख्यात बदमाश 11 मामलों में फरार चल रहा था, आरोपी ने धार के अलावा अन्य जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया. यह गैंग की संरचना करके फिर उसका संचालन करता है. इसके द्वारा आरोपियों को आर्थिक मदद भी दी जाती है. साथ ही चोरी और डकैती के माल को ठिकाने लगाने और बेचने में भी इसी की अहम भूमिका सामने आई है. पूर्व में यह कुख्यात बदमाश पुलिस पर हमला भी कर चुका है. आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
हवाला का हाल! 30 लाख कैश के साथ युवक गिरफ्तार, जबलपुर से जा रहा था मुंबई
पूरा परिवार आपराधिक रिकॉर्ड वाला
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि भुरू शातिर बदमाश है. यह पूरी प्लानिंग के साथ ग्राम भूतिया और उसके आस-पास के इलाकों के बदमाशों को एकत्रित कर गिरोह का संचालन करता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर यह कई बार जानलेवा हमला कर चुका है. हालांकि, इस बार बदमाश बचकर भागने में सफल नहीं हुआ. इससे पहले कई बार जंगलों और पहाड़ियों का सहारा लेकर गिरफ्तारी से बच चुका था. पुलिस ने बताया कि न सिर्फ भुरू, बल्कि उसका पूरा परिवार आपराधिक रिकॉर्ड वाला है.