ETV Bharat / state

लोगों की जुबान पर चढ़ा 'फायर पान' का स्वाद, जानें क्या हैं फायदे

आमतौर पर पान को उसके स्वाद के लिए खाया जाता है. पान की तासीर ठंडी होती है इसलिए पान मुंह को ठंडक भी पहुंचाता है. लेकिन सोचिए कि अगर आपके मुंह में कोई सुलगता हुआ पान खाने को दे तो क्या होगा. देखने में तो थोड़ा डरावना लगता है लेकिन लोगों को ये फायर पान बेहद पंसद आता है.

People are very fond of fire paan
फायर पान की भारी डिमांड
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 2:48 PM IST

धार। वैसे तो पान खाना नवाबों का शौक माना जाता है, लेकिन आज के दौर में पान खाना अमूमन हर किसी को पसंद है. वहीं पान की भी अलग-अलग वैरायटी पान खाने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फायर पान की डिमांड बढ़ गई है.

लोगों को फायर पान बेहद पसंद

फायर पान की भारी डिमांड

फायर पान बनाने वाले धार जिले के मनावर के कांचा पान सदन के संचालक बताते है कि फायर पान की डिमांड काफी है. उनकी दुकान से 25 रुपय की कीमत वाले 200 से 300 फायर पान की बिक्री रोजाना होती है. शादी के सीजन बिक्री और बढ़ जाती है. फायर पान में भी मसाला पान की तरह सारे पान मसाले डाले जाते हैं और मसालों के बाद फायर पान में लौंग जलाई जाती है. जलती हुई लौंग के साथ पान खाने का मजा ही कुछ और है.

फायर पान की भारी डिमांड

ये हैं फायर पान के फायदे

ऐसा मना जाता है जली हुई लौंग खाने से गला साफ तो होता है. इसके अलावा पान खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है. इस तरह फायर पान खाने के कई फायदे होते हैं. इन फायदों के चलते फायर पान की डिमांड बढ़ गई है और फायर पान का स्वाद लोगों की जुबान पर जमकर चढ़ा हुआ है.

धार। वैसे तो पान खाना नवाबों का शौक माना जाता है, लेकिन आज के दौर में पान खाना अमूमन हर किसी को पसंद है. वहीं पान की भी अलग-अलग वैरायटी पान खाने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है, शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फायर पान की डिमांड बढ़ गई है.

लोगों को फायर पान बेहद पसंद

फायर पान की भारी डिमांड

फायर पान बनाने वाले धार जिले के मनावर के कांचा पान सदन के संचालक बताते है कि फायर पान की डिमांड काफी है. उनकी दुकान से 25 रुपय की कीमत वाले 200 से 300 फायर पान की बिक्री रोजाना होती है. शादी के सीजन बिक्री और बढ़ जाती है. फायर पान में भी मसाला पान की तरह सारे पान मसाले डाले जाते हैं और मसालों के बाद फायर पान में लौंग जलाई जाती है. जलती हुई लौंग के साथ पान खाने का मजा ही कुछ और है.

फायर पान की भारी डिमांड

ये हैं फायर पान के फायदे

ऐसा मना जाता है जली हुई लौंग खाने से गला साफ तो होता है. इसके अलावा पान खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है. इस तरह फायर पान खाने के कई फायदे होते हैं. इन फायदों के चलते फायर पान की डिमांड बढ़ गई है और फायर पान का स्वाद लोगों की जुबान पर जमकर चढ़ा हुआ है.

Intro:लोगो कि जुबा पर चढ़ा फायर पान का स्वाद, खाने से मिलता है स्वास्थ्य लाभ


Body:वैसे तो पान खाना नवाबों का शोक माना जाता है परंतु आज के परिवर्तन के समय में पान खाना अब हर किसी को पसंद आता है, वही पान की भी अलग-अलग वैरायटी पान खाने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती है, शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासकर फायर पान की डिमांड बढ़ गई है, फायर पान में जलती हुई लोंग को पान में रखकर फायर पान खाने वाले के मुंह में दुकानदार द्वारा पान खिलाया जाता है जो देखने में तो थोड़ा सा डरावना लगता है परंतु फायर पान का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, फायर पान बनाने वाले धार जिले के मनावर के कांचा पान सदन के संचालक कांचा पाटीदार ने बताया कि फायर पान की डिमांड काफी है उनकी दुकान से 25 रुपय कि कीमत वाले 200 से 300 फायर पान की बिक्री रोजाना होती है, शादी के सीजन बिकरी ओर बढ़ जाती है, फायर पान मे भी मसाला पान की तरह सारे पान मसाले डाले जाते हैं और मसालों के बाद फायर पान में लोंग जलाई जाती है, जलती हुई लोंग को पान में रखकर पान खाने वाले को यह फायर पान खिलाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि जली हुई लोंग खाने से गला साफ तो होता है इसके साथ ही साथ पान खाने से डाइजेशन सिस्टम भी मजबूत होता है, इस तरह फायर पान खाने के कई फायदे होते हैं इन फायदों के चलते फायर पान की डिमांड बढ़ गई है और फायर पान का स्वाद लोगों की जुबान पर जमकर चढ़ा हुआ है।


Conclusion:1-2-1-दूकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.