ETV Bharat / state

विधायक ने खत्म कराया ग्रामीणों का जलसत्याग्रह, पुलिया निर्माण की दी स्वीकृति

धार जिले के पाना गांव में बहने वाली नदी पर पुलिया न बनाए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जलसत्याग्रह शुरु कर दिया. तीन दिन जलसत्याग्रह करने के बाद स्थानीय विधायक राज्यवर्धन सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया और जलसत्याग्रह खत्म करवाया.

विधायक ने खत्म कराया ग्रामीणों का जलसत्याग्रह
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:30 PM IST

धार। मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश से एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो इस बारिश ने शासन और प्रशासन की उन कमियों को भी उजागर किया, जो अब तक नजरों में नहीं थी. जलसत्याग्रह करते यह लोग धार जिले के पाना गांव के है. जो गांव में एक अदद पुलिया न होने से हर दिन जान-जोखिम में डालते हैं.

विधायक ने खत्म कराया ग्रामीणों का जलसत्याग्रह

गांव के इस पार से उस पार जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती थी. जिस पर पुलिया न होने से बारिश के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने नदी के दोनों छोर पर खजूर के पेड़ रखकर जुगाड़ की पुलिया बनाई है. जिसके सहारें वे नदी पार करते थे. लेकिन पिछले दिनों जुगाड़ की पुल से गुजर रहा एक युवक नदी में बह गया जिसकी मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिया बनाए जाने की मांग के लिए जलसत्याग्रह शुरु कर दिया. तीन दिन तक जलसत्याग्रह करने के बाद आखिरकार स्थानीय विधायक राज्यवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिया निर्माण की स्वीकृति देते हुए ग्रामीणों का जलसत्याग्रह बंद करवाया.

विधायक ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति तो दे दी. लेकिन पाना गांव शहीद रवींद्र सिंह राठौर का गांव है. जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी. लेकिन बदले में शासन ने उस गांव की छोटी सी समस्या भी खत्म नहीं की. जो आज यहां की सबसे बड़ी परेशानी बन गई. बड़ा सवाल यह है कि ग्रामीणों की यह समस्या न जाने कितने समय से चली आ रही है. जहां एक पुलिया न होने से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

हालांकि मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक ने पाना गांव के लोगों को पुलिया निर्माण का स्वीकृति पत्र सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों को सौंपा है. उनका कहना है कि 40 लाख 47 हजार की लागत से पुल का निर्माण होगा. विधायक निधि व 14वें वित्त आयोग से राशि स्वीकृत कराकर पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा. विधायक ने मौके पर ही सत्याग्रह कर रहे लोगों के हाथों से ही भूमिपूजन करवाया.

धार। मध्यप्रदेश में हो रही जोरदार बारिश से एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो इस बारिश ने शासन और प्रशासन की उन कमियों को भी उजागर किया, जो अब तक नजरों में नहीं थी. जलसत्याग्रह करते यह लोग धार जिले के पाना गांव के है. जो गांव में एक अदद पुलिया न होने से हर दिन जान-जोखिम में डालते हैं.

विधायक ने खत्म कराया ग्रामीणों का जलसत्याग्रह

गांव के इस पार से उस पार जाने के लिए नदी पार करनी पड़ती थी. जिस पर पुलिया न होने से बारिश के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों ने नदी के दोनों छोर पर खजूर के पेड़ रखकर जुगाड़ की पुलिया बनाई है. जिसके सहारें वे नदी पार करते थे. लेकिन पिछले दिनों जुगाड़ की पुल से गुजर रहा एक युवक नदी में बह गया जिसकी मौत हो गई.

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिया बनाए जाने की मांग के लिए जलसत्याग्रह शुरु कर दिया. तीन दिन तक जलसत्याग्रह करने के बाद आखिरकार स्थानीय विधायक राज्यवर्धन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिया निर्माण की स्वीकृति देते हुए ग्रामीणों का जलसत्याग्रह बंद करवाया.

विधायक ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति तो दे दी. लेकिन पाना गांव शहीद रवींद्र सिंह राठौर का गांव है. जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी. लेकिन बदले में शासन ने उस गांव की छोटी सी समस्या भी खत्म नहीं की. जो आज यहां की सबसे बड़ी परेशानी बन गई. बड़ा सवाल यह है कि ग्रामीणों की यह समस्या न जाने कितने समय से चली आ रही है. जहां एक पुलिया न होने से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

हालांकि मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक ने पाना गांव के लोगों को पुलिया निर्माण का स्वीकृति पत्र सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों को सौंपा है. उनका कहना है कि 40 लाख 47 हजार की लागत से पुल का निर्माण होगा. विधायक निधि व 14वें वित्त आयोग से राशि स्वीकृत कराकर पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा. विधायक ने मौके पर ही सत्याग्रह कर रहे लोगों के हाथों से ही भूमिपूजन करवाया.

Intro:शहीद के गांव में चल रहा जल सत्याग्रह आज विधायक ने पहुंचकर समाप्त करवाया। Body:विधायक ने पाना पहुंचकर जल सत्याग्रह समाप्त करवाया,

पुलिया निर्माण के लिए 40 लाख किए स्वीकृत

बदनावर (धार)। शहीद रवींद्रसिंह राठौर के गांव पाना में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर 3 दिनों से चल रहा जल सत्याग्रह आज विधायक
राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने मौके पर पहुंचकर समाप्त कराया।

पाना में गांव के पास तालाब के समीप स्थित नदी को पार करने के लिए पुलिया नही थी। जिस कारण ग्रामीणों ने खजूर के पेड़ रखकर जुगाड़ की पुलिया बनाई थी। जिससे वे आवागमन करते थे। गत दिनों इस जुगाड़ की पुल से गुजर रहा एक युवक नदी में बहकर चला गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस जानलेवा पुलिया से लोग जान जोखिम में डालकर आना जाना करते थे। इसको लेकर सत्याग्रह अपनाया गया। गांव के लोगो ने 3 दिनों से जल सत्याग्रह शुरू कर दिया था। जिस पर विधायक दत्तीगांव गांव पहुंचे तथा सत्याग्रह समाप्त करवाया तथा पुलिया निर्माण का स्वीकृति पत्र सत्याग्रह कर रहे ग्रामीणों को सौंपा।

मौके पर ही विधायक ने भूमिपूजन भी किया


विधायक दत्तीगांव ने बताया कि
पुल की तत्काल स्वीकृति ले ली हे। दत्तीगाव ने बताया की 40 लाख 47 हजार की लागत से पुल का निर्माण होगा। विधायक निधि व 14 वा वित्त आयोग से राशि की स्वीकृति ली गई है। उक्त पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। मौके पर ही विधायक ने सत्याग्रह कर रहे लोगो के हाथों से ही भूमिपूजन किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश गिरवाल, कांग्रेस नेता कमलसिंह पटेल, विक्रम पटेल, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजयसिंह पँवार आदि भी उपस्थित थे।

बाइट-विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांवConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.