ETV Bharat / state

खोखरिया तालाब की पाल टूटी, लाखों लीटर पानी बहा, गुणवत्ताविहीन काम की खुली पोल - The sails of Khokhria pond burst

धार के बदनावर में खोखरिया तालाब की पाल टूट गई, जिससे तालाब का लाखों लीटर पानी आस-पास के खेतों में भर गया. इससे तालाब पर किये गए गुणवत्ताविहीन काम की पोल खुल गई.

खोखरिया तालाब की पाल टूटने से आस-पास के खेतों में भरा पानी
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:11 PM IST

धार। बदनावर नगर से कुछ दूर बखतगढ़ रोड पर स्थित खोखरिया तालाब की पाल फूट गई. इससे तालाब का लाखों लीटर पानी बह गया. तालाब फूटने पर आसपास के खेतों में पानी जमा हो गया, जिससे खेत जलमग्न हो गए. वहीं हजारों मछलियां भी मर गईं. इससे तालाब पर किए गए खर्च पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.

खोखरिया तालाब की पाल टूटने से आस-पास के खेतों में भरा पानी

सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद यह तालाब लबालब भरा गया था. लेकिन पाल टूटने के बाद अब तालाब आधे से ज्यादा खाली होने की स्थिति में है. जानकारी के अनुसार वेस्टवेयर के लिए बनाई गई पाल टूटने से यह स्थिति बनी.

मीडिया कर्मियों के फोन से हरकत में आए कलेक्टर

तालाब की पाल टूटने की खबर जैसे ही लोगों को लगी वैसे ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लेकिन 3 घण्टे बीतने के बाद भी ना तो प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और ना ही पानी को रोकने के प्रयास किसी ने किए. बाद में मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को फोन लगाकर अवगत कराया.

जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हुए. बाद में जनपद पंचायत के इंजीनियर धर्मेंद्र हारोड और पटवारी मुकेश पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन बुलवाकर पानी रोकने का प्रयास किया.

धार। बदनावर नगर से कुछ दूर बखतगढ़ रोड पर स्थित खोखरिया तालाब की पाल फूट गई. इससे तालाब का लाखों लीटर पानी बह गया. तालाब फूटने पर आसपास के खेतों में पानी जमा हो गया, जिससे खेत जलमग्न हो गए. वहीं हजारों मछलियां भी मर गईं. इससे तालाब पर किए गए खर्च पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.

खोखरिया तालाब की पाल टूटने से आस-पास के खेतों में भरा पानी

सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद यह तालाब लबालब भरा गया था. लेकिन पाल टूटने के बाद अब तालाब आधे से ज्यादा खाली होने की स्थिति में है. जानकारी के अनुसार वेस्टवेयर के लिए बनाई गई पाल टूटने से यह स्थिति बनी.

मीडिया कर्मियों के फोन से हरकत में आए कलेक्टर

तालाब की पाल टूटने की खबर जैसे ही लोगों को लगी वैसे ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लेकिन 3 घण्टे बीतने के बाद भी ना तो प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और ना ही पानी को रोकने के प्रयास किसी ने किए. बाद में मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को फोन लगाकर अवगत कराया.

जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट हुए. बाद में जनपद पंचायत के इंजीनियर धर्मेंद्र हारोड और पटवारी मुकेश पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन बुलवाकर पानी रोकने का प्रयास किया.

Intro:बदनावर के खोखरिया तालाब की पाल फूटने से लाखो लीटर पानी व्यर्थ हो गया।Body:लाखो की लागत पर फिरा पानी



खोखरिया तालाब की पाल टूटी, लाखो लीटर पानी बहा, गुणवत्ताविहीन काम की खुली पोल


बदनावर (धार)। बदनावर नगर से कुछ दूर बखतगढ़ रोड पर स्थित खोखरिया तालाब की पाल फूट गई। इससे तालाब का काफी पानी बह गया। इस तालाब पर किए गए खर्च पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं। सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन का कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।


क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद यह तालाब लबालब भरा गया था। किंतु आज दोपहर में पाल टूटने के बाद अब तालाब आधा से ज्यादा खाली होने की स्थिति में है। जानकारी के अनुसार वेस्टवेयर के लिए बनाई गई पाल टूटने से यह स्थिति बनी। तालाब की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। तालाबों की गुणवत्ता भी क्षमता अनुरूप भरने पर घटिया साबित हो रही है। तालाब फूटने पर आसपास के खेतों में पानी जमा हो गया। जिससे खेत जलमग्न हो गए। वही तालाब में रह रही हजारों मछलियों की भी मौत हो गई।

कलेक्टर को लगाया फोन तो हरकत में आए,

तालाब की पाल टूटने की खबर जैसे ही लोगो को लगी। मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किन्तु 3 घण्टे बीतने के बाद भी न तो प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही पानी को रोकने के प्रयास किसी ने किए। बाद में मीडियाकर्मियों ने कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को फोन लगाकर अवगत कराया। जिसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट हुए। बाद में जनपद पंचायत के इंजीनियर धर्मेंद्र हारोड व पटवारी मुकेश पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन बुलवाकर पानी रोकने का प्रयास किया।Conclusion:मौके पर फिलहाल पानी रोकने के लिए जेसीबी मशीन से कार्य किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.