धार। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. 23 मार्च को धार जिला प्रशासन ने इस संबंध में आवश्यक बैठक कर 24 मार्च से 26 मार्च तक जिले को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है.
लॉकडाउन को लेकर धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने सोशल मीडिया के जरिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. वहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
लॉकडाउन के दौरान जिले में मेडिकल और किराना दुकान सुविधा अनुसार सुचारु रुप से जारी रहेंगी. धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने लोगों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और जिला प्रशासन का इसमें सहयोग करें.