धार। बसंत पंचमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई है. धार के भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती स्वरूप मां वाग्देवी के तैल चित्र पर बसंत पंचमी के मौके पर सूर्योदय के साथ में ही पूजा-अर्चना शुरू कर दी जाएगी. वहीं इस मौके पर महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव समिति ने भोजशाला को दुल्हन जैसे सजा दिया गया है.
इस मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, साथ ही धर्म सभा का भी आयोजन होगा. जिसके बाद सामूहिक रुप से हिंदु समाज द्वारा भोजशाला में सरस्वती पूजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं, साथ ही जिला पुलिस बल के अलावा एक हजार की संख्या का अन्य पुलिस बल भी धार में तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस लगातार धार में नजर बनाए हुए है,
धर्म जागरण मंच के विभाग सयोजग गोपाल शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में होने वाले आयोजनों को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.