ETV Bharat / state

धड़ल्ले से हो रही है हरे पेड़ों की कटाई. परमिशन देने में पीछे नहीं हैं अधिकारी - धार

धार जिले की मनावर तहसील में तहसीलदार ने एक लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा. लेकिन ट्रक ड्राइवर के पास कुक्षी के नायब तहसीदार की तरफ से जारी किया गया पेड़ों को काटने का परमिशन था. जिसके चलते ट्रक को छोड़ दिया गया.

officials-are-giving-permission-to-cut-green-trees-in-dhar
अधिकारियों ने दी हरे-भरे पेड़ों को काटने की परमिशन
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:57 PM IST

धार। एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं चला जा रही हैं. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया हरे-भरे पेड़ों को धड़ल्ले से काट रहे हैं. ऐसा ही मामला मनावर तहसील में सामने आया है. जहां शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा, लेकिन ड्राइवर ने दस्तावेज दिखाए जिसमें कुक्षी के नायब तहसीलदार से परमिशन लेने की बात कही. मजबूरन ट्रक को छोड़ना पड़ा.

अधिकारियों ने दी हरे-भरे पेड़ों को काटने की परमिशन

बताया जा रहा है कि, ट्रक में जो लकड़ी थी. उसके लिए हरे-भरे नीम के पेड़ों को काटा गया था. तहसीलदार सीएस धारवे से जब ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर के पास कुक्षी तहसीदार की परमिशन है. ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते. ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है. ये सवाल उठ रहे हैं कि कुक्षी नायब तहसीलदार ने पर्यावरण संरक्षण नियमों को ताक पर रखकर हरे- भरे पेड़ों को काटने की परमिशन कैसे दे दिया.

धार। एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं चला जा रही हैं. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया हरे-भरे पेड़ों को धड़ल्ले से काट रहे हैं. ऐसा ही मामला मनावर तहसील में सामने आया है. जहां शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा, लेकिन ड्राइवर ने दस्तावेज दिखाए जिसमें कुक्षी के नायब तहसीलदार से परमिशन लेने की बात कही. मजबूरन ट्रक को छोड़ना पड़ा.

अधिकारियों ने दी हरे-भरे पेड़ों को काटने की परमिशन

बताया जा रहा है कि, ट्रक में जो लकड़ी थी. उसके लिए हरे-भरे नीम के पेड़ों को काटा गया था. तहसीलदार सीएस धारवे से जब ये सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर के पास कुक्षी तहसीदार की परमिशन है. ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते. ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है. ये सवाल उठ रहे हैं कि कुक्षी नायब तहसीलदार ने पर्यावरण संरक्षण नियमों को ताक पर रखकर हरे- भरे पेड़ों को काटने की परमिशन कैसे दे दिया.

Intro:सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे करोड़ों रुपए के वृक्षारोपण तो वहीं लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे-भरे नीम के पेड़ों की कटाई करके कर रहे गाढ़ी कमाई लकड़ी माफिया राजस्व वन विभाग में चंद रुपयों की रसीद कटवा कर कर रहे पेड़ों की कटाईBody:धार/मनावर कुक्षी विधानसभा में लकड़ी माफिया हरे भरे पेड़ो की कर रहे हत्या,,सरकार द्वारा वृक्षारोपण के ऊपर किये जा रहे करोड़ो रूपये बेकार,, आपको बता दे कुक्षी के नायब तहसीलदार व वनविभाग ने लकड़ी माफियाओ को हरे भरे सेकड़ो नीम काटने की दे दी परमिशन,, इन माफियाओ द्वारा कुक्षी से मनावर की ओर लाये जा रहे लकड़ी से भरे ट्रक को मनावर तहसीलदार चंद्रसिंह धारवे ने पकड़ा,, माफियाओ ने कुक्षी नायब तहसीलदार व वनविभाग की परमिशन बताई 5 सो रुपये की परमिशन पर सेकडी नीम के पेड़ों की हुई हत्या,, प्रशासन के अधिकारियों को पर्यावरण की नही चिंता,,मनावर तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर ट्रक को छोड़ा

बाइट-01-सी.एस.धारवे तहसीलदार मनावरConclusion:मनावर तहसीलदार सीएस धारवे ने नीम की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा,, लकड़ी माफिया ने बताया राजश्व विभाग व वनविभाग ने नीम काटने की दी परमिशन मनावर तहसीलदार ने कुक्षी अधिकारियों की परमिशन को देखकर छोड़ा ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.