धार। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. धार जिले में ही एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है. अब धार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
कोरोना वायरस से संक्रमित महिला 9 अप्रैल से ही धार के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. जिसका इलाज किया जा रहा है और महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. धार में अब कोरोना वायरस से दो पुरुष और 2 महिलाएं संक्रमित हो चुकी हैं.
जैसे-जैसे शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गया है. धार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसके सरल ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चौथे मामले की पुष्टि की है.