धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बदनावर के कानवन गांव पहुंचे, जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान वो पूरे समय कमलनाथ पर तीखे प्रहार करते रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्री इमरती देवी पर दिए गए विवादित बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मंत्रिमंडल में रही महिला का नाम भूल जाए, ऐसे नेता को नेता प्रतिपक्ष के साथ नेता भी रहने का अधिकार नहीं है. इस दौरान शिवराज सिंह ने कमलनाथ को आइटम भी कह दिया.
ये भी पढ़ें: आखिर कमलनाथ के लिए आइटम शब्द है क्या, सुनिए उनका ये बयान...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के डबरा दौरे पर मंत्री इमरती देवी के लिए बोले गए शब्द को लेकर कहा कि मैं दोहरा नहीं सकता हूं. शिवराज ने कहा कि इमरती देवी की इज्जत तार तार की गई, उनके सम्मान से खिलवाड़ किया गया.
नेता प्रतिपक्ष बनने लायक नहीं हैं कमलनाथ: शिवराज
इमरती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी इस संबंध में जवाब मांगा और कहा कि यदि सोनिया गांधी इसको लेकर कोई जवाब नहीं देती हैं, तो भारतीय जनता पार्टी ये मानेगी कि महिलाओं के अपमान में सोनिया गांधी की भी पूरी सहमति है.
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में वोट करने की अपील की
पूरे भाषण के दौरान शिवराज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा प्रहार करते रहे. भाषण के अंत में उन्होंने बदनावर के विकास की बात की और जनता से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को उपचुनाव में जिताने की अपील की है.