धार। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 107 है, पिछले 4 दिनों से धार में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है, 19 मई तक जिले से 1742 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 1290 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 223 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में कोरोना की वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पांच संक्रमितों का इलाज इंदौर में और 20 का इलाज धार में चल रहा है. धार के मरीजों की स्थिति ठीक है, उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा.
आइसोलेशन वार्ड से कोविड केयर सेंटर में किया शिफ्ट
कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज धार के महाजन अस्पताल में चल रहा था, जिन्हें अब बैंक ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि शिफ्ट किए गए मरीजों की स्थिति सामान्य है, उन्हें केवल अब मेडिकल ट्रीटमेंट की ही जरुरत है, जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए तीन मेडिकल पॉलिसी बनाई गई है, कोरोना वायरस से संक्रमित माइल्ड ए- एसिंप्टोमेटिक केस को रखने के लिए सी.सी.सी (कोविड केयर सेंटर) जिले में बनाए गए, दूसरा डी.सी.एस.सी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर) होता है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमित मॉडरेट केसों को रखा जाता है. जिसके लिए धार का जिला अस्पताल, महाजन अस्पताल और मित्तल अस्पताल को चिह्नित किया गया है. वहीं डी.एच.सी. में सीरियस मरीजों को रखा जाता है, ऐसे मरीजों को इंदौर शिफ्ट किया जाता है.