धार। सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश धाकड़, जिला महामंत्री उमेश गुप्ता, पार्षद मनोज जयसवाल और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टोल कंपनी और MPRDC के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर MPRDC के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था. जिसके बाद सोमवार को एमपीआरडीसी और टोल कंपनी ने जितने भी गड्ढे पीथमपुर सेक्टर 1 से लेकर 3 तक और घाटाबिल्लोद तक गड्ढे किए थे, सभी की रिपेयरिंग करना चालू कर दिया है.
कांग्रेस कामगार ने सीएसपी को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कामगार के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर हेमंत कुमार हीरोले और जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह मालवीय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर सीएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया कि उनके परिचित के सीने में दर्द होने के कारण वे उन्हें धार ले जा रहे थे, जहां बीजेपी के धरना करने के बाद उनकी गाड़ी काफी समय तक वहां फंसी रही और मरीज की जान पर आफत आ गई थी. डॉक्टर हेमंत हीरोले ने बताया कि पहले भी जब वे इस रोड में हुए गड्ढों के कारण अपनी गाड़ी से गिरे थे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. उस वक्त पुलिस ने बीजेपी नेताओं के दबाव में उनपर मुकदमा दर्ज किया था और कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया था.
संजय वैष्णव ने किया पलटवार
पलटवार करते हुए संजय वैष्णव ने कहा कि ये हमारा जनता से जुड़ा धरना आंदोलन था, वहां सैकड़ों लोग गड्ढे में गिर रहे थे, इस सड़क में कई लोगों की जान जा रही है. इसलिए रोड पर आकर बैठना पड़ा, तब जाकर काम पूरा हुआ है और आज एमपीआरडीसी टोल कंपनी में गड्ढों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है.
संजय ने कहा कि अगर मैं अपराधी हूं या मेरी पार्टी के कार्यकर्ता अपराधी है तो पुलिस प्रशासन जांच करें. हेमंत हीरोले के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज है. जनता जानती है कि हेमंत हीरोले जो गड्ढे में गिरे थे, वह सोची-समझी प्लानिंग के तहत गिरे थे. इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज किया था. जिला प्रशासन पूरी जांच करके ही अपने विवेक से काम करती है.
कांग्रेस नेता को बताया मूर्ख
बीजेपी जिला महामंत्री उमेश गुप्ता ने बताया कि ये हमारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन था, जिसकी अनुमति उन्होंने जिला प्रशासन से ले रखी थी और अगर जनता से जुड़े मुद्दों के लिए आंदोलन करना गलती है, तो कांग्रेस के उस नेता से मूर्ख कोई भी नहीं है.
सीएमपी तरुनेंद्र ने कही ये बात
सीएसपी तरुनेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कोई भी माफिया हो, कोई भी अपराधी हो वो बचेंगे नहीं. उन्होंने कहा वे अपने क्षेत्र में अपराधी और माफियाओं को रहने नहीं देंगे. पीथमपुर शांति और अमन का शहर है. पुलिस ने सब जांच परख करने के बाद ही कार्यकर्म करने दिया था.