धार। MPEB में पदस्थ मुख्य कार्यपालन यंत्री द्वारा चोरी से बिजली चलाने की खबर मिलने पर अधिकारियों ने आनन-फानन में उनके निवास पर पहुंचकर नया कनेक्शन स्वीकृत कर ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाकर उन्हें बचाने का प्रयास किया.
विगत दिनों मनावर विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री राजकुमार अग्रवाल के निवास पर उप जेल परिसर की विद्युत ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट केबल के माध्यम से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने उक्त चोरी की लाइन को सुव्यवस्थित कर मीटर लगा दिया.
मनावर की आम्रपाली कॉलोनी में विद्युत व्यवस्था पूर्व से ही है, लेकिन फिर भी एमपीईबी के मुख्य कार्यपालन यंत्री ने कॉलोनी से 500 मीटर से अधिक शासकीय केबल लगाकर विद्युत की चोरी की. वहीं विभाग के सहायक यंत्री अमर वास्केल का कहना है कि कनेक्शन काफी पुराना है.