ETV Bharat / state

MP Dhar: ताड़ी पीने से महिला समेत 3 लोगों की मौत, 4 का अस्पताल में इलाज जारी - 4 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी

मध्य प्रदेश के धार जिले के आदिवासी इलाके में ताड़ी पीने से से दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गयी. अस्पताल में 4 लोगों का उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना को लेकर पुलिस ने कई लोगों के बयान लिए हैं.

MP Dhar 3 people died after drinking toddy
ताड़ी खाने से 3 लोगों की मौत, 4 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:52 PM IST

धार (Agency, PTI)। जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर टांडा पुलिस थाने की सीमा में ताड़ी पीने से 3 लोग मौत का शिकार हो गए. मौके पर कीटनाशक की बोतल भी मिली, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या इसे ताड़ी के साथ मिलाया था या नहीं. पुलिस सभी कोणों से घटना की जांच की जा रही है. धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक परिवार के सदस्यों ने अपने कृषि क्षेत्र में एक पेड़ से निकाली गई ताड़ी का सेवन किया, जिसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दो लोगों की इलाज के दौरान मौत : रविवार दोपहर एक व्यक्ति नसरू (46) की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और ताड़ी पीने वाले अन्य लोगों को धार और बोरी कस्बे के अस्पतालों में ले गई. इनमें से एक 45 वर्षीय व्यक्ति व 55 साल की महिला की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक के बाद दो और मौतें होने से गांव में शोक की लहर फैल गई. बता दें कि आदिवासी क्षेत्रों में ताड़ी पीने का बहुत चलन है. ये एक प्रकार से शराब का ही रूप है.

ये खबरें भी पढ़ें...

4 लोग अस्पताल में भर्ती : पुलिस का कहना है कि अभी 4 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर कीटनाशक की बोतल भी मिली. पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या इसे ताड़ी में मिलाया गया या नहीं. पुलिस का मानना है कि ताड़ी के अत्यधिक सेवन से मौतें भी हो सकती हैं. घटना की आगे की जांच हो रही है. फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये सभी तथ्य स्पष्ट होंगे. पुलिस ने इस बारे में कई लोगों के बयान लिए हैं.

धार (Agency, PTI)। जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर टांडा पुलिस थाने की सीमा में ताड़ी पीने से 3 लोग मौत का शिकार हो गए. मौके पर कीटनाशक की बोतल भी मिली, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या इसे ताड़ी के साथ मिलाया था या नहीं. पुलिस सभी कोणों से घटना की जांच की जा रही है. धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एक परिवार के सदस्यों ने अपने कृषि क्षेत्र में एक पेड़ से निकाली गई ताड़ी का सेवन किया, जिसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दो लोगों की इलाज के दौरान मौत : रविवार दोपहर एक व्यक्ति नसरू (46) की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और ताड़ी पीने वाले अन्य लोगों को धार और बोरी कस्बे के अस्पतालों में ले गई. इनमें से एक 45 वर्षीय व्यक्ति व 55 साल की महिला की अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक के बाद दो और मौतें होने से गांव में शोक की लहर फैल गई. बता दें कि आदिवासी क्षेत्रों में ताड़ी पीने का बहुत चलन है. ये एक प्रकार से शराब का ही रूप है.

ये खबरें भी पढ़ें...

4 लोग अस्पताल में भर्ती : पुलिस का कहना है कि अभी 4 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर कीटनाशक की बोतल भी मिली. पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या इसे ताड़ी में मिलाया गया या नहीं. पुलिस का मानना है कि ताड़ी के अत्यधिक सेवन से मौतें भी हो सकती हैं. घटना की आगे की जांच हो रही है. फोरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये सभी तथ्य स्पष्ट होंगे. पुलिस ने इस बारे में कई लोगों के बयान लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.