ETV Bharat / state

धार में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, कई गांवों को सौगात

धार में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल शामिल हुए. उन्होंने विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST

करोड़ों रुपए का हुआ भूमिपूजन

धार। नगर पंचायत सरदारपुर में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है, ताकि हर गांव में ग्रामीणों को पर्याप्त शुध्द पानी, स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बेहतर भवन, बच्चों को रहने के लिए छात्रावास, कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त भवन मिल सके.

करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया भूमिपूजन

  • जल समूह योजना के तहत बीडपाडा गांव में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से जलशोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र का भूमिपूजन किया गया.
  • 50 लाख रुपए की लागत से पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया गया.
  • टिमायची गांव में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन और छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया.
  • बोदली गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.
  • देदला गांव में 20 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया गया.
  • गोन्दीखेडा चारण गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.

धार। नगर पंचायत सरदारपुर में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है, ताकि हर गांव में ग्रामीणों को पर्याप्त शुध्द पानी, स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए बेहतर भवन, बच्चों को रहने के लिए छात्रावास, कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त भवन मिल सके.

करोड़ों के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने किया भूमिपूजन

  • जल समूह योजना के तहत बीडपाडा गांव में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से जलशोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र का भूमिपूजन किया गया.
  • 50 लाख रुपए की लागत से पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया गया.
  • टिमायची गांव में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन और छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया गया.
  • बोदली गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.
  • देदला गांव में 20 लाख रुपए की लागत से मांगलिक भवन का भूमिपूजन किया गया.
  • गोन्दीखेडा चारण गांव में 24 लाख रुपए की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया गया.
Intro:धार
सरदारपुर -ग्राम पंचायतो मे विधायक ने किये करोड़ो रुपये के भूमी पुजन विधायक तीन दिन से लगातार ग्राम पंचायतो मे होने वाले कामो का कर रहे है । भूमीपुजन Body:धार
सरदारपुर -ग्राम पंचायतो मे विधायक ने किये करोड़ो रुपये के भूमी पुजन विधायक ने काहा हर गांव मे ग्रामीणो को पर्याप्त शुध्द पानी मिले, स्कुल के विद्यार्थियो को शिक्षा के लिए बेहतर भवन मिले, बच्चो को रहने के लिए पर्याप्त छात्रावास हो एवं गावो मे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मांगलिक भवनो का निर्माण हो। यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा रिंगनोद जल समूह योजना अंतर्गत ग्राम बीडपाडा मे 02 करोड 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल सोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र एवं 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी के भूमिपुजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कही। साथ ही ग्राम टिमायची मे 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमिपुजन एवं छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इसके बाद ग्राम बोदली मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन, ग्राम देदला मे 20 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन, ग्राम गोन्दीखेडा चारण मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपुजन किया गया।

Conclusion:धार
सरदारपुर -ग्राम पंचायतो मे विधायक ने किये करोड़ो रुपये के भूमी पुजन विधायक ने काहा हर गांव मे ग्रामीणो को पर्याप्त शुध्द पानी मिले, स्कुल के विद्यार्थियो को शिक्षा के लिए बेहतर भवन मिले, बच्चो को रहने के लिए पर्याप्त छात्रावास हो एवं गावो मे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मांगलिक भवनो का निर्माण हो। यह बात क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा रिंगनोद जल समूह योजना अंतर्गत ग्राम बीडपाडा मे 02 करोड 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले जल सोधन (शुध्दिकरण) संयंत्र एवं 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल टंकी के भूमिपुजन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे कही। साथ ही ग्राम टिमायची मे 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का भूमिपुजन एवं छात्रावास के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इसके बाद ग्राम बोदली मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन, ग्राम देदला मे 20 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन, ग्राम गोन्दीखेडा चारण मे 24 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन का भूमिपुजन किया गया।

बाईट:- सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल

Last Updated : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.