ETV Bharat / state

एक्शन में कमलनाथ सरकार के विधायक, दूसरी बार किया अस्पताल का निरीक्षण - dhar news

धार के सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो अचानक दूसरी बार निरीक्षण करने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने मरीजों से उनके हालचाल और सुविधाओं के बारे जानकारी ली.

अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक प्रताप ग्रेवाल
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:04 PM IST

धार। सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो अचानक दूसरी बार निरीक्षण करने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने मरीजों से उनके हालचाल और सुविधाओं के बारे जानकारी ली. अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर कर्मियों को फटकार भी लगाई.

सरदारपुर विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि अस्पताल में कर्मचारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. CBMO की लापरवाही सामने आने पर विधायक ने फटकार लगाते हुए, मेडिकल ऑफिसर को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मरीजों को मिल रही दवाइयों की सूची का बोर्ड लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो पंचनामा बनाकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजूंगा.

धार। सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो अचानक दूसरी बार निरीक्षण करने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने मरीजों से उनके हालचाल और सुविधाओं के बारे जानकारी ली. अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर कर्मियों को फटकार भी लगाई.

सरदारपुर विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि अस्पताल में कर्मचारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. CBMO की लापरवाही सामने आने पर विधायक ने फटकार लगाते हुए, मेडिकल ऑफिसर को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मरीजों को मिल रही दवाइयों की सूची का बोर्ड लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो पंचनामा बनाकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजूंगा.

Intro:*सरदारपुर*
कमलनाथ सरकार के विधायक एक्शन मे स्वास्थ्य केन्द्र का दुसरी बार फिर किया विधायक ने ओचक निरक्षण , शासकिय अस्पताल के हालात विधायक के निरिक्षण के बाद भी नही सुधर रहे है।
अनियमिताओ का अंम्बार लग हुवा है। आये दिन
मरिज होते है परेशान , पैसे के लेन देन की बात फिर सामने आई , मरिज हो रहे है, विधायक ने लगाई फटकार पुरे मामले मे सी. बी एम .ओ की लापरवाही हुई उजागर ,
नही है अपने कर्मचारीयो पर कंन्टो्ल , सरदारपुर क्षैत्र मे बंगाली डाक्टर भी बहुत फलफुल रहे है कर रहे है मरीजो की जान के साथ खीलवाड़, विधायक ने कहा अगर हालात नही सुधरे तो मे पंचनामा बना कर मुख्यमंत्री , व स्वास्थ्य मंत्री को भेजुगा
Body:*सरदारपुर*
कमलनाथ सरकार के विधायक एक्शन मे स्वास्थ्य केन्द्र का दुसरी बार फिर किया विधायक ने ओचक निरक्षण , शासकिय अस्पताल के हालात विधायक के निरिक्षण के बाद भी नही सुधर रहे है।
अनियमिताओ का अंम्बार लग हुवा है। आये दिन
मरिज होते है परेशान , पैसे के लेन देन की बात फिर सामने आई , मरिज हो रहे है, विधायक ने लगाई फटकार पुरे मामले मे सी. बी एम .ओ की लापरवाही हुई उजागर ,
नही है अपने कर्मचारीयो पर कंन्टो्ल , सरदारपुर क्षैत्र मे बंगाली डाक्टर भी बहुत फलफुल रहे है कर रहे है मरीजो की जान के साथ खीलवाड़, विधायक ने कहा अगर हालात नही सुधरे तो मे पंचनामा बना कर मुख्यमंत्री , व स्वास्थ्य मंत्री को भेजुगा
Conclusion:*सरदारपुर*
कमलनाथ सरकार के विधायक एक्शन मे स्वास्थ्य केन्द्र का दुसरी बार फिर किया विधायक ने ओचक निरक्षण , शासकिय अस्पताल के हालात विधायक के निरिक्षण के बाद भी नही सुधर रहे है।
अनियमिताओ का अंम्बार लग हुवा है। आये दिन
मरिज होते है परेशान , पैसे के लेन देन की बात फिर सामने आई , मरिज हो रहे है, विधायक ने लगाई फटकार पुरे मामले मे सी. बी एम .ओ की लापरवाही हुई उजागर ,
नही है अपने कर्मचारीयो पर कंन्टो्ल , सरदारपुर क्षैत्र मे बंगाली डाक्टर भी बहुत फलफुल रहे है कर रहे है मरीजो की जान के साथ खीलवाड़, विधायक ने कहा अगर हालात नही सुधरे तो मे पंचनामा बना कर मुख्यमंत्री , व स्वास्थ्य मंत्री को भेजुगा
बाईट विधायक प्रताप ग्रेवाल सरदारपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.