धार। सरदारपुर के कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो अचानक दूसरी बार निरीक्षण करने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने मरीजों से उनके हालचाल और सुविधाओं के बारे जानकारी ली. अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर कर्मियों को फटकार भी लगाई.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में कर्मचारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. CBMO की लापरवाही सामने आने पर विधायक ने फटकार लगाते हुए, मेडिकल ऑफिसर को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मरीजों को मिल रही दवाइयों की सूची का बोर्ड लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो पंचनामा बनाकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को भेजूंगा.