धार। जिले के मनावर के ग्राम लुंहेरा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने मनावर विधानसभा के 2,908 किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र बांटे.
उन्होंने प्रियंका गांधी के राज्यसभा सांसद के रूप में चुने जाने की पैरवी की और कहा कि यदि प्रियंका गांधी राज्यसभा सांसद चुनी जाती हैं, तो इससे बड़ी उनके लिए खुशी की और कोई बात नहीं होगी. साधौ ने कहा कि 'प्रियंका गांधी के परिवार ने इस देश को बहुत कुछ दिया है. यहां तक कि, अपनी जाने भी दी है. उनके पास नई सोच है, एक विजन है, उनके परिवार ने इस देश के प्रति बहुत कुछ किया है. उनके मन में भी वह जज्बा है. प्रियंका गांधी इस देश के गरीब लोगों का एसटी. एससी वर्ग के लोगों का और अन्य वर्ग के लोगों का विकास चाहती है'.