धार। कोरोना महामारी के चलते किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. मनावर विधानसभा के सिंघाना गांव के 3 किसानों का रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. किसान मुफ्त में सामान्य एवं गरीब वर्ग के लोगों को घर-घर सब्जी बांट रहे हैं. इसके बाद भी सब्जियां फेंकी जा रहीं हैं.
दरअसल ये किसान रोजाना लाखों रुपये की सब्जी सप्लाई करते थे, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते इनका नुकसान हो रहा है. बता दें कि किसान लोकेश बर्फा,राकेश बर्फा ओर राहुल काग ने अपनी 45 बीघा जमीन में 5 से 6 प्रकार की हरी सब्जियां तैयार की हैं. ये सब्जियां दूसरे राज्यों में भी सप्लाई होती हैं. वहीं किसानों का कहना है कि इस महामारी से वह लोग करीब 3 साल पीछे चले गए हैं. लेकिन देश जनता से उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.