ETV Bharat / state

डकैतों ने आधी रात किराना व्यापारी के घर पर बोला धावा, लाखों के गहने पर किया हाथ साफ

धार के मनावर में डकैतों ने बंदूक की नोक पर लूटलाट की घटना को अंजाम दिया. मामला सिंघाना पुलिस चौकी के अंजनिया गांव का बताया जा रहा है.

author img

By

Published : May 29, 2019, 2:04 PM IST

dhar

धार। मनावर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला सिंघाना पुलिस चौकी के अंजनिया गांव का है. यहां 20 से 25 डकैतों ने किराना व्यापारी के यहां धावा बोलकर 1 लाख के सोने और चांदी के गहने समेत 20 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

गांव में डकैतों ने बोला धावा

किराना व्यापारी कृष्णा मालवीय ने बताया कि रात में एक से डेढ़ के बीच 20 से 25 हमलावरों ने पत्थरों से अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने घर के अंदर घुसने के लिए पहले गेट को तोड़ने की कोशिश की जब वह गेट को नहीं तो़ड पाए तो वो दूसरा दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए और बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने लोगों को बंधक बनाकर घर की आलमारी से लाखों रुपये के गहने और करीब 20 हजार रुपये कैेश लेकर फरार हो गए.

बदमाशों ने पहले घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर दहशत बनाई और पिर लूट की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए. पीड़ित परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

धार। मनावर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला सिंघाना पुलिस चौकी के अंजनिया गांव का है. यहां 20 से 25 डकैतों ने किराना व्यापारी के यहां धावा बोलकर 1 लाख के सोने और चांदी के गहने समेत 20 हजार रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

गांव में डकैतों ने बोला धावा

किराना व्यापारी कृष्णा मालवीय ने बताया कि रात में एक से डेढ़ के बीच 20 से 25 हमलावरों ने पत्थरों से अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने घर के अंदर घुसने के लिए पहले गेट को तोड़ने की कोशिश की जब वह गेट को नहीं तो़ड पाए तो वो दूसरा दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए और बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने लोगों को बंधक बनाकर घर की आलमारी से लाखों रुपये के गहने और करीब 20 हजार रुपये कैेश लेकर फरार हो गए.

बदमाशों ने पहले घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर दहशत बनाई और पिर लूट की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए. पीड़ित परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Intro:रिपोर्टर अशोक पाटीदार विधानसभा मनावर
Mp-dhr-manawar-lut-ashok patidar-29.05.19 mo 8966927730
मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिंघाना के पास ग्राम अंजनिया में बीती रात्रि डकैतों ने किए हवा फायर Body:धार-मनावर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी सिंघाना से 5 किलोमीटर दूर ग्राम आंजनिया में बीती रात्रि 1:30 बजे 20 से 25 डकैतों ने किराना दुकान मालिक के घर का दरवाजा तोड़कर कृष्णा मालवीया के घर में घुसे ओर बंदूक की नोक पर की डकैती किराना दुकान के दंपति को बंधक बनाकर घर में रखा आलमारी से सोना चांदी के आभूषण ओर 20 हजार रुपये नगद व 1 लाख के सोने चांदी के आभूषण व 4 मोबाइल पर हाथ साफ किया बंधक दंपत्ति के शोर मचाने पर की मारपीट जिन्हें ग्रामीण बचाने के लिए आए तो डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए बंदूक से अनेक हवा फायर किए एवं ग्रामीणों पर पथराव कर दिया जिससे कोई नज़दीक ना पाया व डकैत अपना काम बता कर भाग गए जिसकी सूचना सिंघाना पुलिस एवं डायल हंड्रेड को की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक डकैत अपना काम कर भाग चुके थे वही सुबह घायल को अस्पताल लाकर इलाज करवाया मनावर पुलिस व सिंघाना पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई
बाइट-01-कृष्णा मालवीयाConclusion:धार - थाना मनावर के अंतर्गत पुलिस चौकी सिंघाना के पास ग्राम अंजनिया मे कृष्णा मालवीया के घर व किराना दुकान में 20 से 25 डकैतो ने बंदूक की नोक पर की डकैती दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने बंदूक से अनेक हवा फाईरीग किये सोने चांदी के आभूषण 4 मोबाइल व 20 हजार रुपये नगदी ले गये किराना दम्पति को हाथ पर चोट आई गांव में दहशत का माहौल थाना मनावर का मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.