धार। जिले के मनावर में जिला बनाओ मंच के बैनर तले सैकड़ों महिला और पुरुषों ने मनावर को जिला बनाने के लिए आज मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार विजय तलवारे को ज्ञापन सौंपा.
वहीं मनावर को जिला बनाने को लेकर अनेक वर्षों से चल रही मुहिम में महिला और पुरुषों ने मांग की है कि मनावर विधानसभा के 40 किमीं के दायरे में 4 विधानसभा हैं, जिसमें 7 ब्लॉक लगते हैं और इन सभी विधानसभाओं को वर्तमान जिला धार जाने के लिए 75 किमीं की दूरी को 2 घंटे में तय करना पड़ता है, जिससे जनता का समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है. जिसे लेकर यहां की जनता ने मनावर को जल्द जिला बनाने की मांग करते हुए कहा की अगर मनावर को जिला नहीं बनाया जाता है तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा.