धार। जिले में रिंगनोद के नागेश्वरी मंदिर के सदस्य गणों द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर सदस्यों के सहयोग से राशि जमाकर, बाटी बनाकर बंदरों के झुंडों को खोज कर उन्हें बाटी खिलाई जाती हैं. ये कार्य कात्या ग्रुप द्वारा वर्षों से जारी है, जीवदया के उनके इस अनूठे कार्य को ग्रामीण जनों द्वारा सराहना भी मिलती है.
सरदारपुर के रिंगनोद मे मकर सक्रांति पर्व पर देश भर में जहां पतंगबाजी, गिल्ली डंडा खेल कर, गुड़, तिल और जलेबी का दान-पुण्य किया जाता है. वहीं रिंगनोद के नागेश्वरी मंदिर के सदस्य गणों द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर बंदरों को खाना खिलाया जाता है जो भूखे घूमते रहते हैं.