ETV Bharat / state

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा, 11 लाख रुपये का है बकाया - मनावर नगरपालिका का बिजली कनेक्शन कटा,

धार के मनावर नगरपालिका का लगभग 11 लाख रुपये का बकाया बिल कई महीनों से जमा नहीं हुआ है. लिहाजा सोमवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये. अब बिजली से जुड़े नगरपालिका के सभी काम ठप हैं.

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 6:06 PM IST

धार। मनावर नगरपालिका का विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है. नगर पालिका का करीब 11 लाख का बिजली बिल बकाया है जिसे 18 तारीख तक जमा करना था. लेकिन ड्यू डेट बीत जाने के बाद भी जमा नहीं किया गया लिहाजा बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये हैं. ऐसे में बिजली से संबधित नगरपालिका के सभी काम ठप पड़े हैं.

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा

धार के मनावर नगरपालिका का लगभग 11 लाख रुपये का बकाया बिल कई महीनों से जमा नहीं हुआ है. लिहाजा सोमवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये. अब बिजली से जुड़े नगरपालिका के सभी काम ठप हैं. दरअसल नगरपालिका की भी यहां अपनी समस्या है. यहां पर अभी तक तीन सीएमओ के ट्रांसफर हो गए है. अभी वर्तमान में यहां सीएमओ शिवजी आर्य का ट्रांसफर हुआ था और पूर्व प्रभारी सीएमओ कैलाश चंद कर्मा ट्रांसफर वापस करवा लाये. जिसके बाद सीएमओ आर्य हाईकोर्ट से स्टे ले आये.

इन अधिकारियों की लड़ाई में किसी के पास चार्ज नहीं है. अब सवाल यह उठता है की लगभग 11 लाख की राशि कौन जमा करवाये. इन अधिकारियों की लड़ाई में बिजली विभाग का बिल जमा नहीं हो सका जिसके करण आज नगरपालिका की लाईट काट दी गई. लिहाजा नगरपालिका पूरे अंधेरे में है तो बिजली से संबधित काम भी ठप पड़े हैं.

धार। मनावर नगरपालिका का विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिया है. नगर पालिका का करीब 11 लाख का बिजली बिल बकाया है जिसे 18 तारीख तक जमा करना था. लेकिन ड्यू डेट बीत जाने के बाद भी जमा नहीं किया गया लिहाजा बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये हैं. ऐसे में बिजली से संबधित नगरपालिका के सभी काम ठप पड़े हैं.

मनावर नगर पालिका का बिजली कनेक्शन कटा

धार के मनावर नगरपालिका का लगभग 11 लाख रुपये का बकाया बिल कई महीनों से जमा नहीं हुआ है. लिहाजा सोमवार को बिजली विभाग ने नगरपालिका के सभी 48 कनेक्शन काट दिये. अब बिजली से जुड़े नगरपालिका के सभी काम ठप हैं. दरअसल नगरपालिका की भी यहां अपनी समस्या है. यहां पर अभी तक तीन सीएमओ के ट्रांसफर हो गए है. अभी वर्तमान में यहां सीएमओ शिवजी आर्य का ट्रांसफर हुआ था और पूर्व प्रभारी सीएमओ कैलाश चंद कर्मा ट्रांसफर वापस करवा लाये. जिसके बाद सीएमओ आर्य हाईकोर्ट से स्टे ले आये.

इन अधिकारियों की लड़ाई में किसी के पास चार्ज नहीं है. अब सवाल यह उठता है की लगभग 11 लाख की राशि कौन जमा करवाये. इन अधिकारियों की लड़ाई में बिजली विभाग का बिल जमा नहीं हो सका जिसके करण आज नगरपालिका की लाईट काट दी गई. लिहाजा नगरपालिका पूरे अंधेरे में है तो बिजली से संबधित काम भी ठप पड़े हैं.

Intro:धार की विधानसभा मनावर नगरपालिका की लाईट बिजली विभाग ने बिल जमा न करने के कारण बिजली कनेक्सन काटा जिसके कारण नगरपालिका के इलेक्ट्रिक से संबंधित सारे कार्य बंदBody:धार जिले की विधानसभा मनावर नगरपालिका का लगभग 10 लाख रुपये का बकाया बिल ना जमा करने के कारण बिजली विभाग ने बिजली कनेक्सन काट दिया नगरपालिका की अपनी समस्या हे यहाँ पर अभी तक तीन सीएमओ का ट्रांस्फ़र हो गए हे अभी वर्तमान मे यहाँ सी एम ओ शिवजी आर्य का ट्रांस्फ़र हुवा था ओर पुर्व प्रभारी सीएमओ कैलाश चंद कर्मा ट्रान्स्फर वापस करवा लाये तब सीएमओ आर्य हाई कोर्ट से स्टे ले आये। इन अधिकारीयो की लडाई मे चार्ज किसी के पास नही हे अब सवाल यह उठता हे की लगभग 10 लाख की राशि कोन जमा करवाये इन अधिकारियो की लडाई मे बिजली विभाग का बिल जमा नही हो सका जिसके करण आज नगरपालिका की लाईट काट दी गई जिसके कारण नगरपालिका के कार्यालय में इलेक्ट्रिक से संबंधित सारे कार्य बंद पड़े और कार्यालय में अंधेरा हो गया अब देखने वाली बात है इस समस्या को कोन दूर करेगा

बाईट-01- गंगाराम बड़ोले एमपीईबी सहयक यंत्री मनावरConclusion:धार जिले की विधानसभा मनावर नगरपालिका का बिजली कनेकशन कटा जल प्रदाय स्ट्रीट लाईट हाय मास कार्यालय शामिल हे नगरपालिका के 47 कनेक्शन है जिसका बकाया 10 लाख रुपये से अधिक जो नपा द्वारा समय रहते नही भरने से आज एमपीईबी द्वारा बिजली काटी गई बिजली बंद रहने से कार्यालय के सारे काम बंद पड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.