धार। धार के सरदारपुर में खेत पर बने कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारपुर भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सरदारपुर में सिंदुरिया मार्ग पर स्थित मोड़ के पास प्रेमचंद अपने खेत पर सुबह गया था, जहां कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई. दोपहर तक जब प्रेमचंद घर नहीं आया तो परिजन खेत पर देखने पहुंचे, जहां कुएं के पास जूते पड़े देख सब हैरान रह गए.
परिजनों ने कुएं में देखा तो शव पानी में उतराया हुआ था, जिसकी सूचना राजोद पुलिस को दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला. राजौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिए सरदारपुर भेज दिया.