ETV Bharat / state

पिता के साथ सो रहा था 8 साल का मासूम, देर रात तेंदुआ आया और मासूम को उठा ले गया, मौत - बच्चे पर तेंदुए का हमला

धार के ग्राम बावड़ी खोदरा में अपने पिता के साथ सो रहे मासूम को तेंदुआ उठाकर ले गया. काफी तलाश के बाद मासूम का शव जंगल में मिला है.

LEAPORD ATTACK
तेंदुए का हमला
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:55 PM IST

धार। जिले में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम को अपना निवाला बनाया. घर के बाहर सो रहे मासूम को तेंदुआ रात में उठाकर जंगल ले गया. घटना अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ी खोदरा की है. आठ साल का मासूम राज अपने घर के बाहर पिता के साथ सोया हुआ था. इस दौरान देर रात तेंदुआ आया और राज को उठा ले गया. पिता की जब सुबह नींद खुली तो उन्हें राज दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा. काफी देर तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो पिता अनिल ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ी बुजुर्ग महिला, दी पटखनी

एक तरफ पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण राज को ढूंढने के लिए जंगल की ओर बढ़े. इस दौरान जंगल के काफी अंदर राज का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पंचनामा बनाया गया. बताया जा रहा है कि इलाके में काफी समय से तेंदुए की दहशत है. भोजन-पानी की तलाश में अकसर तेदुए गांव में घुसते रहते हैं.

धार। जिले में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम को अपना निवाला बनाया. घर के बाहर सो रहे मासूम को तेंदुआ रात में उठाकर जंगल ले गया. घटना अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ी खोदरा की है. आठ साल का मासूम राज अपने घर के बाहर पिता के साथ सोया हुआ था. इस दौरान देर रात तेंदुआ आया और राज को उठा ले गया. पिता की जब सुबह नींद खुली तो उन्हें राज दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा. काफी देर तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो पिता अनिल ने पुलिस से इसकी शिकायत की.

'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ी बुजुर्ग महिला, दी पटखनी

एक तरफ पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण राज को ढूंढने के लिए जंगल की ओर बढ़े. इस दौरान जंगल के काफी अंदर राज का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पंचनामा बनाया गया. बताया जा रहा है कि इलाके में काफी समय से तेंदुए की दहशत है. भोजन-पानी की तलाश में अकसर तेदुए गांव में घुसते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.