धार। जिले में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए ने एक मासूम को अपना निवाला बनाया. घर के बाहर सो रहे मासूम को तेंदुआ रात में उठाकर जंगल ले गया. घटना अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़ी खोदरा की है. आठ साल का मासूम राज अपने घर के बाहर पिता के साथ सोया हुआ था. इस दौरान देर रात तेंदुआ आया और राज को उठा ले गया. पिता की जब सुबह नींद खुली तो उन्हें राज दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा. काफी देर तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो पिता अनिल ने पुलिस से इसकी शिकायत की.
'नरभक्षी' तेंदुए से भिड़ी बुजुर्ग महिला, दी पटखनी
एक तरफ पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण राज को ढूंढने के लिए जंगल की ओर बढ़े. इस दौरान जंगल के काफी अंदर राज का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद पंचनामा बनाया गया. बताया जा रहा है कि इलाके में काफी समय से तेंदुए की दहशत है. भोजन-पानी की तलाश में अकसर तेदुए गांव में घुसते रहते हैं.