धार। सरदारपुर तहसील के लाबरिया इलाके में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. हाल ही में रात में एक महिला के घर से नगदी और घर का सामान चुराने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला गोंदीखेड़ी का है, जहां बीती रात एक महिला के घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां जसोदाबाई पुरोहित के घर को निशाना बनाते हुए रात में गेट का ताला काट कर नगदी रूपये सहित कपड़े, रिसीवर और कई सामान चुराकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- भोपाल की ब्लैकमेलर दुल्हन, चौथे पति ने दर्ज कराई शिकायत, ये है पूरा मामला
वहीं दूसरी ओर बदमाशों ने पास की ही दुकान में भी अपना हाथ साफ करने के चक्कर में थे, जिसके लिए उन्होंने सुनील पुरोहित की दुकान की शटर के लॉक भी तोड़ा, लेकिन उनकी कोशिश नाकामयाब रही. इधर घटना की जानकारी मिलते ही राजोद थाना के प्रधान आरक्षक मनीष डोंगरे मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.