ETV Bharat / state

यूरिया की कमी से बढ़ी किसानों की परेशानी, लग रही लंबी लाइनें

जिले के किसानों के लिए यूरिया की कमी एक नई समस्या बन गई है, जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यूरिया की कमी के चलते लग रही लंबी लाइने
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 8:08 PM IST

धार। जिले के किसानों को इन दिनों खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. यूरिया के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, इसके बावजूद उन्हें जरूरत का खाद नहीं मिल पा रहा है.

यूरिया की कमी से बढ़ी किसानों की परेशानी

बारिश ज्यादा, यूरिया कम
इस साल बारिश अच्छी होने के चलते गेहूं की बोवनी का रकबा अधिक है. जिसके चलते इस साल किसानों को यूरिया की भी अधिक आवश्यकता है. , लेकिन खाद की कमी किसानों की चिंता का कारण बन गया है. सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में यूरिया आने की खबर मिलते ही किसानों की लंबी लाइन लग गई. जिसके चलते किसानों को सिर्फ तीन बोरी यूरिया से ही संतोष करना पड़ा.

सहकारी समिति दसई के सहायक संस्था प्रबंधक महेश शुक्ला ने बताया कि संस्था यूरिया की कमी के चलते किसानों को तीन-तीन बोरी यूरिया ही दी जा रही है. जैसे ही यूरिया की आवक बढ़ेगी, किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया दी जाएगी.

धार। जिले के किसानों को इन दिनों खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. यूरिया के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, इसके बावजूद उन्हें जरूरत का खाद नहीं मिल पा रहा है.

यूरिया की कमी से बढ़ी किसानों की परेशानी

बारिश ज्यादा, यूरिया कम
इस साल बारिश अच्छी होने के चलते गेहूं की बोवनी का रकबा अधिक है. जिसके चलते इस साल किसानों को यूरिया की भी अधिक आवश्यकता है. , लेकिन खाद की कमी किसानों की चिंता का कारण बन गया है. सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में यूरिया आने की खबर मिलते ही किसानों की लंबी लाइन लग गई. जिसके चलते किसानों को सिर्फ तीन बोरी यूरिया से ही संतोष करना पड़ा.

सहकारी समिति दसई के सहायक संस्था प्रबंधक महेश शुक्ला ने बताया कि संस्था यूरिया की कमी के चलते किसानों को तीन-तीन बोरी यूरिया ही दी जा रही है. जैसे ही यूरिया की आवक बढ़ेगी, किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया दी जाएगी.

Intro:सरदारपुर- दसई -
रबी की फसल की बोवनी के बाद अब यूरिया खाद की किल्लत किसान महसूस करने लगा है।यूरिया खाद के लिये किसानो को लम्बी लाइन मे खडा रहना पड़ रहा है मगर फिर भी आवशकता के अनुसार खाद नही मिल रहा है।लगातार बारिश होने से पर्याप्त पानी होने के कारण इस बार गेहुॅ की बोनी का रकबा अधिक है। ऐसे मे किसानो को पर्याप्त मात्रा मे यूरिया की आवशकता बनी हुई है। समय-समय पर फसल को खाद की आवशकता बनी रहती है जिससे फसल की पैदावार बढ सके । लेकिन खाद का नही मिलना किसानो के लिये चिंता का विषय बन गया है। सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या मे यूरिया आने की सूचना जैसे ही किसानो को मिली तो सुबह से ही लाइन मे लग गये ।लम्बी लाइन देख संस्था द्वारा प्रत्येक
किसनो को 3 बोरी ही युरीया मिल रही है।Body:धार- सरदारपुर-
रबी की फसल की बोवनी के बाद अब यूरिया खाद की किल्लत किसान महसूस करने लगा है।यूरिया खाद के लिये किसानो को लम्बी लाइन मे खडा रहना पड़ रहा है मगर फिर भी आवशकता के अनुसार खाद नही मिल रहा है।लगातार बारिश होने से पर्याप्त पानी होने के कारण इस बार गेहुॅ की बोनी का रकबा अधिक है। ऐसे मे किसानो को पर्याप्त मात्रा मे यूरिया की आवशकता बनी हुई है। समय-समय पर फसल को खाद की आवशकता बनी रहती है जिससे फसल की पैदावार बढ सके । लेकिन खाद का नही मिलना किसानो के लिये चिंता का विषय बन गया है। सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या दसई.मे यूरिया आने की सूचना जैसे ही किसानो को मिली तो सुबह से ही लाइन मे लग गये ।लम्बी लाइन देख संस्था द्वारा प्रत्येक
किसनो को 3 बोरी ही युरीया मिल रही है। वर्तमान मे सिचांई का काम चल रहा है। परन्तु यूरिया खाद के लिये सिंचाई को बंद कर लाइन मे लग रहे है। वही बाजार मे मुल्य से अधिक भाव मे युरीया की कालाबाजारी चल रही है। ,महेश शुक्ला साहयक संस्था प्रबंधक ने बताया की सस्था के द्वारा प्रत्येक किसानो को 3-3 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है जैसे ही यूरिया आता है पर्याप्त मात्रा मे किसानो को खाद दिया जावेगा । संस्था द्वारा ने मांग अनुसार मांग पत्र भेज दिया गया है। किसानो को खाद समस्या नही आये इसके लिये पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है।
Conclusion:धार - सरदारपुर
रबी की फसल की बोवनी के बाद अब यूरिया खाद की किल्लत किसान महसूस करने लगा है।यूरिया खाद के लिये किसानो को लम्बी लाइन मे खडा रहना पड़ रहा है मगर फिर भी आवशकता के अनुसार खाद नही मिल रहा है।लगातार बारिश होने से पर्याप्त पानी होने के कारण इस बार गेहुॅ की बोनी का रकबा अधिक है। ऐसे मे किसानो को पर्याप्त मात्रा मे यूरिया की आवशकता बनी हुई है। समय-समय पर फसल को खाद की आवशकता बनी रहती है जिससे फसल की पैदावार बढ सके । लेकिन खाद का नही मिलना किसानो के लिये चिंता का विषय बन गया है। सोमवार को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या दसई मे यूरिया आने की सूचना जैसे ही किसानो को मिली तो सुबह से ही लाइन मे लग गये ।लम्बी लाइन देख संस्था द्वारा प्रत्येक
किसनो को 3 बोरी ही युरीया मिल रही है। वर्तमान मे सिचांई का काम चल रहा है। परन्तु यूरिया खाद के लिये सिंचाई को बंद कर लाइन मे लग रहे है। वही बाजार मे मुल्य से अधिक भाव मे युरीया की कालाबाजारी चल रही है। ,महेश शुक्ला साहयक संस्था प्रबंधक ने बताया की सस्था के द्वारा प्रत्येक किसानो को 3-3 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है जैसे ही यूरिया आता है पर्याप्त मात्रा मे किसानो को खाद दिया जावेगा । संस्था द्वारा ने मांग अनुसार मांग पत्र भेज दिया गया है। किसानो को खाद समस्या नही आये इसके लिये पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है।
बाईट (1) पप्पू दास बेरागी किसान , (2) हुक्मीचंद पाटीदार किसान ,(3) गोवर्धन दास बेरागी किसान (4) विष्णु पाटिल साहयक सोसायटी अधिकारी दसई
Last Updated : Nov 18, 2019, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.