धार। सरदारपुर-राजोद थाना क्षेत्र के नजदीक सड़क मार्ग पर 40 से अधिक मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सरदारपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
![Labourers injured in road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:38:31:1596301711_mp-dha-sardarpur-01-sadakhadsa-pkg-code10047_01082020220324_0108f_1596299604_99.jpg)
जानकारी के अनुसार पिकअप में करीब 40 से अधिक मजदूर बैठे हुए थे, जो झाबुआ के देवली सहित आस-पास के गांव से मजदूरी के लिए राजोद आए थे. शाम को वापस अपने गांव लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप रास्ते में ही पलट गई. हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए.डॉयल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरदारपुर स्वास्थ्य में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना के मिलते ही राजोद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.