ETV Bharat / state

सिंधिया को सर आंखों पर बिठाया, लेकिन वो कांग्रेस के नहीं हो सके, तो BJP के क्या होंगे: कुणाल चौधरी - बैजनाथ महादेव मंदिर

धार जिले के बदनावर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है.

Kunal Chaudhary
कुणाल चौधरी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:36 AM IST

धार। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. वी श्रीनिवास, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने बदनावर पहुंचकर बैजनाथ महादेव मंदिर में बैजनाथ महादेव के दर्शन किए, इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया.

कुणाल चौधरी

रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे, रैली पूरे बदनावर नगर में घुमाई गई, इसके साथ ही संबोधन के दौरान कांग्रेस के तीनों नेताओं ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया, और उपचुनाव में बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल को जीत दिलाने की अपील की. मीडिया से चर्चा करते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस उपचुनाव में मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, इसीलिए वो 'आइटम' पॉलिटिक्स पर इतना जोर दे रही है.

वहीं कुणाल चौधरी ने सिंधिया को लेकर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा है कि सिंधिया कार्यकर्ताओं को गुलाम बनाना चाहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके गुलाम नहीं बनेंगे, क्योंकि उन्होंने देख लिया है, जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सर आंखों पर बिठाया, उसके बावजूद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नहीं हुए, कांग्रेस पार्टी के नहीं हुए तो, भारतीय जनता पार्टी के क्या होंगे.

धार। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. वी श्रीनिवास, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने धार जिले कि बदनावर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने बदनावर पहुंचकर बैजनाथ महादेव मंदिर में बैजनाथ महादेव के दर्शन किए, इसके बाद युवा कांग्रेस द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया.

कुणाल चौधरी

रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे, रैली पूरे बदनावर नगर में घुमाई गई, इसके साथ ही संबोधन के दौरान कांग्रेस के तीनों नेताओं ने जमकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया, और उपचुनाव में बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल को जीत दिलाने की अपील की. मीडिया से चर्चा करते हुए कुणाल चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस उपचुनाव में मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, इसीलिए वो 'आइटम' पॉलिटिक्स पर इतना जोर दे रही है.

वहीं कुणाल चौधरी ने सिंधिया को लेकर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा है कि सिंधिया कार्यकर्ताओं को गुलाम बनाना चाहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके गुलाम नहीं बनेंगे, क्योंकि उन्होंने देख लिया है, जब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सर आंखों पर बिठाया, उसके बावजूद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नहीं हुए, कांग्रेस पार्टी के नहीं हुए तो, भारतीय जनता पार्टी के क्या होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.