धार। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है. जिसके वजह से वस्त्र व्यापारी व सिलाई करने वाले दर्जी समाज के लोग बेहद परेशान हैं. ऐसे में धार जिले के सरदारपुर मारवाड़ी दर्जी समाज के लोगों ने केंद्र व राज्य सरकार से राहत पैकेज की मांग को लेकर अनुभाग अधिकारी विजय रॉय को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, धार जिले के सरदारपुर में मारवाड़ी समाज के वस्त्र व्यापारी व सिलाई करने वाले दर्जी समाज के लोग लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण व्यापार बंद होने से परेशान हैं, जिसके चलते वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. आज सरदारपुर में वस्त्र और सिलाई करने वाले दर्जी समाज के लोगों ने विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर पीपा क्षत्रिय मारवाड़ी दर्जी समाज मालवा निमाड़ के अध्यक्ष गोपाल दैया के नेतृत्व में अनुभागीय राजस्व अधिकारी विजय रॉय और सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है.
कई परिवार ऐसे हैं, जिनके घर का चूल्हा दैनिक सिलाई मजदूरी से ही जलता है. ऐसे में सरकार से आग्रह किया है कि, इस समाज के लोगों को विशेष राहत पैकेज देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.