ETV Bharat / state

PCC चीफ कमलनाथ ने बदनावर से शुरू किया प्रचार अभियान, 24 सीटों पर किया जीत का दावा - Former CM Kamal Nath

मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रचार की तैयारियों में जुट गई है. इसकी शुरुआत पूर्व सीएम कमलनाथ ने महाकाल का आशीर्वाद लेकर धार जिले के बदनावर सीट से कर दी है.

kamal nath
कमलनाथ
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 11:01 AM IST

धार। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसके लिए दोनों सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. महाकाल का आशीर्वाद लेकर धार जिले के बदनावर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बदनावर के प्रसिद्ध प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने सभी 24 सीटों पर जीत का दावा भी किया. ईटीवी भारत से चर्चा में उन्होंने बदनावर के साथ ही प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि मध्यप्रदेश की भोली-भाली जनता और किसान कांग्रेस के साथ है और आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

कमलनाथ ने बदनावर में फूंका चुनावी प्रचार का बिगुल

बदनावर सीट पर उपचुनाव

2018 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. सिंधिया समर्थक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन सिंधिया के साथ दल बदलकर बीजेपी में गए राजवर्धन अब शिवराज सरकार में मंत्री बन गए हैं. लिहाजा इस सीट पर उपचुनाव होना है.

बदनावर से चुनाव अभियान की शुरूआत

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाने का कार्यक्रम तैयार किया है. बदनावर से शुरुआत करने के बाद अब कमलनाथ लगातार दौरे कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. 2018 के चुनाव में राजवर्धन से हार का सामना करने वाले बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत खुलकर कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगा चुके हैं. यही वजह है कि यहां पर कांग्रेस को माहौल अनुकूल नजर आ रहा है. कमलनाथ ने बदनावर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है.

धार। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसके लिए दोनों सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. महाकाल का आशीर्वाद लेकर धार जिले के बदनावर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बदनावर के प्रसिद्ध प्राचीन बाबा बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने सभी 24 सीटों पर जीत का दावा भी किया. ईटीवी भारत से चर्चा में उन्होंने बदनावर के साथ ही प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया और कहा कि मध्यप्रदेश की भोली-भाली जनता और किसान कांग्रेस के साथ है और आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

कमलनाथ ने बदनावर में फूंका चुनावी प्रचार का बिगुल

बदनावर सीट पर उपचुनाव

2018 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. सिंधिया समर्थक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन सिंधिया के साथ दल बदलकर बीजेपी में गए राजवर्धन अब शिवराज सरकार में मंत्री बन गए हैं. लिहाजा इस सीट पर उपचुनाव होना है.

बदनावर से चुनाव अभियान की शुरूआत

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाने का कार्यक्रम तैयार किया है. बदनावर से शुरुआत करने के बाद अब कमलनाथ लगातार दौरे कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. 2018 के चुनाव में राजवर्धन से हार का सामना करने वाले बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत खुलकर कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगा चुके हैं. यही वजह है कि यहां पर कांग्रेस को माहौल अनुकूल नजर आ रहा है. कमलनाथ ने बदनावर से चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.