धार। जिले में मनावर के श्रीराम मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना , मंदिर के मैन गेट के ताले को तोड़कर सोने चांदी के लाखों रूपए के भगवान के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया. जिसकी सूचना पर मनावर पुलिस डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी.
चोरों ने श्रीराम मंदिर में घुसकर मेन गेट के ताले तोड़कर राम सीता व लक्ष्मण भगवान के सोने चांदी के लाखों के आभूषण चुरा लिए. मंदिर में घुसने से पहले चोरों ने पास में सीताराम पाटीदार के घर में चोरी की नीयत से घुसे थे जहां पर तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया मगर नहीं टूटने से चोरों ने मंदिर में घुसकर चोरी की. सूचना पर मनावर पुलिस, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा बनाकर चोरों की तलाश में जुट गयी.