धार। आदिवासी समाज का सामाजिक संगठन "जयस" 8 सितंबर को झाबुआ में महापंचायत का आयोजन कर रहा है. जयस के संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने महापंचायत से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि जयस झाबुआ उपचुनाव जरुर लड़ेगा. लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देगा या नहीं. इसका फैसला महापंचायत में होगा.
हीरालाल अलावा ने बताया कि महापंचायत में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी आदिवासी समाज के युवा इस महापंचायत में शामिल होंगे. साथ ही इस महापंचायत में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. महापंचायत में यह निर्णय लिया जाएगा कि झाबुआ का उपचुनाव जयस अकेला लड़ेगा या फिर कांग्रेस के साथ मिलकर झाबुआ का उपचुनाव जीता जाएगा.
हीरालाल अलावा ने बताया कि जयस की इस महापंचायत को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का सकारात्मक रवैया है उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज और देश के विकास के लिए आगे आना चाहिए ,वहीं अब देखने वाली बात होगी कि जयस महापंचायत के माध्यम से झाबुआ उपचुनाव को लेकर क्या निर्णय लेती है.
बता दें कि धार जिले के कुक्षी में जयस ने जयस महापंचायत का आयोजन कर कांग्रेस से विधानसभा का टिकट लिया था. अब झाबुआ महापंचायत के बाद क्या स्थिति बनती है यह देखने वाली बात होगी.