धार/छतरपुर। प्रदेश भर में पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगाठ मनाई गई. इसी दौरान धार के सरदारपुर में 14 अगस्त को 'एक शाम शहिदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी. वहीं छतरपुर के कर्री हायर सेकेण्ड्री स्कूल में प्राचार्य आर. के. पांडे ने ध्वजारोहण किया और मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जिले के खेल परिसर मैदान पर 'एक शाम शहीदो के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी. वहीं 15 अगस्त को खेल परिसर मैदान पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने झण्डारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
वहीं छतरपुर में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर कर्री हायर सेकेण्ड्री स्कूल में प्राचार्य आर. के. पांडे ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर प्राचार्य आर. के. पांडे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला साल बच्चों के लिए अच्छा रहे और बच्चे अच्छे नंबर लाकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें और सफल जीवन के लिए अग्रसर हो.