धार। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 100 से अधिक छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्राओं की तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही कलेक्टर श्रीकांत बनोठ जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं के स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टर से ली. साथ ही डॉक्टरों की एक टीम को निरीक्षण के लिए बालिका छात्रावास में भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम धरावरा के 200 सीटर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 100 से अधिक बालिकाओं को अचानक पेट दर्द के साथ हाथ-पैर दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. बताया जा रहा है कि छात्रावास के आसपास कृषि भूमि है. जहां किसानों ने कीटनाशक का छिड़काव किया था. कीटनाशक के छिड़काव के प्रभाव में आने के चलते छात्रावास की छात्राओं की तबियत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है. हॉस्टल के आसपास कृषि भूमि पर कीटनाशक के छिड़काव से बालिकाओं की तबीयत खराब हुई है. वहीं उन्होंने इस मामले में टीम बनाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.