धार। मार्च में राज्यसभा सदस्यों के लिए चुनाव होना है, जिसके लिए मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों को लेकर दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम आगे है. इसी बीच जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने जयस समर्थित उम्मीदवार को राज्य सभा में भेजने की मांग कमलनाथ सरकार से की है. उन्होंने कहा कि जयस समर्थित उम्मीदवार राज्यसभा जाता है तो आदिवासियों के अधिकारों की आवाज उठा सकेगा.
बता दें कि राज्यसभा सांसद को लेकर जहां कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में घमासान मचा हुआ है, वहीं अब जयस ने राज्यसभा सांसद को लेकर उम्मीदवारी पेश की है. डॉक्टर हीरालाल अलावा ने प्रदेश सरकार के सामने राज्यसभा सांसद को लेकर मांग रखी है. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा की इस मांग को कमलनाथ सरकार स्वीकारती है या नहीं.