ETV Bharat / state

मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का किया घेराव, याद दिलाया वादा

अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांग को लेकर विधायक प्रताप ग्रेवाल का घेराव किया. शिक्षकों की मांगें सुनकर विधायक ग्रेवाल ने तत्काल प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से मोबाइल पर संपर्क कर समस्या के शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया.

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 3:37 PM IST

अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का किया घेराव

धार। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. इससे नाराज़ संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक सरदारपुर ने विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया. अतिथि शिक्षकों ने विधायक से मांग की है कि नवीन शिक्षकों की भर्ती में पुराने अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जाए. साथ ही कांग्रेस के वचन के मुताबिक 90 दिनों में उन्हें नियमित करना था, इस वादे को शीघ्र पूरा किया जाए.

अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का किया घेराव

शिक्षकों ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में कहा गया था कि सत्ता में आने पर 90 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षिकों को नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन सरकार बने 6 महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस ने कोई प्रयास नहीं किया है.

घेराव के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अतिथि शिक्षिकों की मांग सुनने के बाद तत्काल प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से फोन पर बातचीत की और जल्द समस्या के निराकरण का आग्रह किया. इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को आश्वस्त किया कि अतिथि शिक्षकों के लिए शासन कार्य योजना बना रही है, तब जाकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को जाने दिया.

धार। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है. इससे नाराज़ संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक सरदारपुर ने विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाड़ी रोककर उनका घेराव किया. अतिथि शिक्षकों ने विधायक से मांग की है कि नवीन शिक्षकों की भर्ती में पुराने अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जाए. साथ ही कांग्रेस के वचन के मुताबिक 90 दिनों में उन्हें नियमित करना था, इस वादे को शीघ्र पूरा किया जाए.

अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का किया घेराव

शिक्षकों ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में कहा गया था कि सत्ता में आने पर 90 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षिकों को नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन सरकार बने 6 महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस ने कोई प्रयास नहीं किया है.

घेराव के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल ने अतिथि शिक्षिकों की मांग सुनने के बाद तत्काल प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी से फोन पर बातचीत की और जल्द समस्या के निराकरण का आग्रह किया. इस दौरान मंत्री प्रभुराम चौधरी ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को आश्वस्त किया कि अतिथि शिक्षकों के लिए शासन कार्य योजना बना रही है, तब जाकर अतिथि शिक्षकों ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को जाने दिया.

Intro:सरदारपुर
ब्लाक के समस्त अतिथी शिक्षको ने विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाडी़ रोड पर रोक कर किया घेराव विधायक से कहा की नविन शिक्षको की भर्ती मे पुराने अतिथी शिक्षको को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दि जये । व काग्रेस के वचन पत्र के मुताबिक 90 दिन मे नियमित किये जाय । Body:सरदारपुर- सयुंक्त अतिथी शिक्षक संघ ने किया विधायक का घेराव
ब्लाक के समस्त अतिथी शिक्षको ने विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाडी़ रोड पर रोक कर किया घेराव विधायक से कहा की नविन शिक्षको की भर्ती मे पुराने अतिथी शिक्षको को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दि जये । व काग्रेस के वचन पत्र के मुताबिक 90 दिन मे नियमित किये जाय ।
विधायक ने मांगे सुन कर तत्काल प्रदेश स्कुल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चोधरी को दुरभाष पर चर्चा कर समस्या का जल्दी समाधान करने का आग्रह किया। वही अपनी स्थीति बताते हुवे काहा की यदी आप जल्दी कुछ नही करेगे तो क्षैत्र मे निकलुगा केसे विधायक को मंत्रीजी ने आश्ववत किया है की अतिथी शिक्षक के लिए शासन कार्य योजना बना रही है। तब जाकर अतिथी शिक्षको ने विधायक को जाने दिया।
बाईट -सुनिल गर्ग अतिथी शिक्षकConclusion:सरदारपुर- सयुंक्त अतिथी शिक्षक संघ ने किया विधायक का घेराव
ब्लाक के समस्त अतिथी शिक्षको ने विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाडी़ रोड पर रोक कर किया घेराव विधायक से कहा की नविन शिक्षको की भर्ती मे पुराने अतिथी शिक्षको को अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दि जये । व काग्रेस के वचन पत्र के मुताबिक 90 दिन मे नियमित किये जाय ।
विधायक ने मांगे सुन कर तत्काल प्रदेश स्कुल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चोधरी को दुरभाष पर चर्चा की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.