ETV Bharat / state

हड़ताल पर बैठे अतिथि शिक्षक, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी - strike

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर धार के सरदारपुर में भी अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. साथ ही नियमित करने की मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

guest-teacher-are-on-strike-in-dhar
अपनी मांग को लेकर धरने पर अतिथि शिक्षक
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 7:49 PM IST

धार। सरदारपुर में अतिथि शिक्षक प्रदेश शिक्षक संघ मप्र के आह्वान पर स्कूल का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.वहीं 10 सदस्यों की टीम भोपाल मे चल रहे प्रदेश स्तर के आंदोलन मे भाग लेने गई है.

अपनी मांग को लेकर धरने पर अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक की मांग है कि कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र अनुसार 90 दिन में नियमित करने का वचन दिया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वहीं जुलाई से अभी तक का वेतन भी नहीं मिला हैं, जिससे परिवार के भरण पोषण में भी दिक्कत आ रही है. अतिथि शिक्षकों ने बताया कि अगर शासन ने उनके हितों में उचित निर्णय नहीं लिया, तो उग्र आदोलन किया जाएगा.

धार। सरदारपुर में अतिथि शिक्षक प्रदेश शिक्षक संघ मप्र के आह्वान पर स्कूल का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं.वहीं 10 सदस्यों की टीम भोपाल मे चल रहे प्रदेश स्तर के आंदोलन मे भाग लेने गई है.

अपनी मांग को लेकर धरने पर अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक की मांग है कि कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र अनुसार 90 दिन में नियमित करने का वचन दिया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वहीं जुलाई से अभी तक का वेतन भी नहीं मिला हैं, जिससे परिवार के भरण पोषण में भी दिक्कत आ रही है. अतिथि शिक्षकों ने बताया कि अगर शासन ने उनके हितों में उचित निर्णय नहीं लिया, तो उग्र आदोलन किया जाएगा.
Intro:धार सरदारपुर- अतिथि शिक्षक संघ सरदारपुर मे शिक्षक संघ म.प्र के आवहान पर अनिशी्त कालिन स्कुल का बहिस्कार करके संकुल वार हड़ताल पर बैठ गए , इस दौरान 10 सदस्यो की टीम भोपाल मे चल रही प्रदेश स्तर के आदोलन मे भाग लेने भोपाल भी गई है।
अतिथी शिक्षक की मांग है। की कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र अनुसार 90 दिन मे नियमित करने का वचन दिया था , जो अभी तक पुरा नही हुवा है, वही जुलाई से वर्तमान समय तक का वेतन भी नही मिला है। जिससे परिवार के भरण पोषण मे भी दिक्कत आ रही है। अतिथि शिक्षको ने बताया की अगर शासन उनके हितों में उचित निर्णय नही लिया तो उग्र आदोलन करेगे
Body:धार सरदारपुर- अतिथि शिक्षक संघ सरदारपुर मे शिक्षक संघ म.प्र के आवहान पर अनिशी्त कालिन स्कुल का बहिस्कार करके संकुल वार हड़ताल पर बैठ गए , इस दौरान 10 सदस्यो की टीम भोपाल मे चल रही प्रदेश स्तर के आदोलन मे भाग लेने भोपाल भी गई है।
अतिथी शिक्षक की मांग है। की कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र अनुसार 90 दिन मे नियमित करने का वचन दिया था , जो अभी तक पुरा नही हुवा है, वही जुलाई से वर्तमान समय तक का वेतन भी नही मिला है। जिससे परिवार के भरण पोषण मे भी दिक्कत आ रही है। अतिथि शिक्षको ने बताया की अगर शासन उनके हितों में उचित निर्णय नही लिया तो उग्र आदोलन करेगे
Conclusion:धार सरदारपुर- अतिथि शिक्षक संघ सरदारपुर मे शिक्षक संघ म.प्र के आवहान पर अनिशी्त कालिन स्कुल का बहिस्कार करके संकुल वार हड़ताल पर बैठ गए , इस दौरान 10 सदस्यो की टीम भोपाल मे चल रही प्रदेश स्तर के आदोलन मे भाग लेने भोपाल भी गई है।
अतिथी शिक्षक की मांग है। की कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र अनुसार 90 दिन मे नियमित करने का वचन दिया था , जो अभी तक पुरा नही हुवा है, वही जुलाई से वर्तमान समय तक का वेतन भी नही मिला है। जिससे परिवार के भरण पोषण मे भी दिक्कत आ रही है। अतिथि शिक्षको ने बताया की अगर शासन उनके हितों में उचित निर्णय नही लिया तो उग्र आदोलन करेगे
बाईट -(1)शुभांगी मण्डलोई अतिथि शिक्षक सरदारपुर
(2)अनुराग डोडिया अतिथि शिक्षक सरदारपुर
Last Updated : Feb 11, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.