धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कोरोना संक्रमित होते हुए उपचार के दौरान इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल से जनता से लाइव संवाद किया. बदनावर के ग्राम काछी बड़ौदा और मुरथान में जनता से संवाद किया.
संवाद के दौरान पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने बदनावर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर हमला बोलते हुए कहा कि कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था. बदनावर के विधायक की जेब में पैसा कम था, इसीलिए बदनावर के विधायक दत्तीगांव ने कमलनाथ सरकार को पैसों के लिए गिरा दिया.
पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने बदनवार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में संवाद करते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बदनावर की जनता गद्दार नेताओं को जवाब देगी, बदनावर में कांग्रेस की जीत होगी और,राजा- महाराजाओं की हार होगी. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से जनता कमलनाथ सरकार चाहती है. ये पहला मौका है जब कोई नेता कोरोना संक्रमित होते हुए जनता से संवाद कर रहा है.