धार। पीथमपुर के सेक्टर 1 स्थित थर्माकोल बनाने वाली हकीमुद्दीन इंडस्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई. आग लगने से इंडस्ट्री के आसपास के इलाकों में अफरा तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि दो किलोमीटर तक धुएं के गुब्बार नजर आ रहे थे. घटना के बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मदद के लिए बुलाई गई और आग पर काबू पा लिया गया.
नशे में धुत युवक ने की स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का मुख्य कारण वेल्डिंग मशीन में शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना को लेकर उपनिरीक्षक एसएस मेडा के अनुसार, कंपनी से सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और ज्यादा नुकसान हो उससे पहले आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि अभी नुकसान का आंकलन कर पाना मुश्किल है. वहीं, कंपनी के मालिक का कहना है कि दिन में काम के दौरान अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शायद शॉट सर्किट हो सकता है.