धार। बदनावर पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई लोगों पर मामला दर्ज किया है, कांग्रेसी नेता पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के चिड़ावद से नागदा तक पैदल यात्रा निकाली थी. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया था, इस दौरान किसी भी तरह के आयोजन पर पाबंदी लगी थी.
लॉकडाउन में एक सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के लिए भी स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती थी, इसके बावजूद कांग्रेसी नेता ने बिना अनुमति के पैदल यात्रा निकाली. जिसके बाद बदनावर पुलिस ने भाजपा के कानवन मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की शिकायत पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, नितिन सांखला, वर्दी चंद माली, मोहन जाट, जगदीश बना, राकेश कामदार, धर्मेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर लोग लॉकडाउन के नियमों का बैखोफ उल्लंघन कर रहे हैं. प्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. जिसके चलते अभी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के चलते कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह गौतम ने पैदल यात्रा निकाली थी.