ETV Bharat / state

प्याज चोरी करने आए बदमाशों ने गोली मारकर की पिता-पुत्र की हत्या, एक किसान घायल - ुो

धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के अमोदिया गांव में किसान के घर से कुछ बदमाश चोरी कर भाग रगे थे. जिनका पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

Village Amodia of Dhar district, onions stealing miscreants, firing and killing father and son
प्याज चोर बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या की
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 10:44 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 3:19 PM IST

धार। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग दहशत में हैं. वहीं दूसरी ओर धार के राजगढ़ के अमोदिया गांव में किसान के घर से प्याज की चोरी कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने पर फायरिंग और पत्थरबाजी कर बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं एक किसान हीराराम गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है.

प्याज चोर बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या की

दरअसल, धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमोदिया में किसान के घर से बाइक सवार 10 बदमाशों ने प्याज का कट्टा चुरा लिया. चोरी की आशंका होते ही बबलू उसके पिता दौलत राम और उसके साथ हरिराम ने प्याज चोर बदमाशों का पीछा किया. जिसे देख बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रहे किसानों के ऊपर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना के दौरान बंदूक की गोली लगने से किसान बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पिता की मौत सरदारपुर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर ले जाने के दौरान हो गई.इस घटना में एक अन्य किसान हीराराम का पैर फैक्चर हो गया है जिसका अस्पताल सरदारपुर के शासकीय अस्पताल में जारी है.

इस घटना में गंभीर रूप से घायल किसान हरिराम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हरिराम का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची, जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

धार। देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग दहशत में हैं. वहीं दूसरी ओर धार के राजगढ़ के अमोदिया गांव में किसान के घर से प्याज की चोरी कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने पर फायरिंग और पत्थरबाजी कर बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. वहीं एक किसान हीराराम गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है.

प्याज चोर बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या की

दरअसल, धार जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमोदिया में किसान के घर से बाइक सवार 10 बदमाशों ने प्याज का कट्टा चुरा लिया. चोरी की आशंका होते ही बबलू उसके पिता दौलत राम और उसके साथ हरिराम ने प्याज चोर बदमाशों का पीछा किया. जिसे देख बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रहे किसानों के ऊपर फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. घटना के दौरान बंदूक की गोली लगने से किसान बबलू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पिता की मौत सरदारपुर सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर ले जाने के दौरान हो गई.इस घटना में एक अन्य किसान हीराराम का पैर फैक्चर हो गया है जिसका अस्पताल सरदारपुर के शासकीय अस्पताल में जारी है.

इस घटना में गंभीर रूप से घायल किसान हरिराम ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हरिराम का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची, जिसके चलते बदमाश मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 7, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.