धार। अवलिया गांव के रहने वाले किसान सीताराम निगवाल ने एक नया नवाचार करते हुए किसानों का नाम रोशन किया है. उन्होंने खेती के क्षेत्र में नवाचार लाकर धार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.
किसान सीताराम निगवाल ने बहुमंजिला खेती पद्धति अपनाकर एक ही समय में एक ही जमीन पर उच्च मूल्य वाली तीन अलग-अलग सब्जियों की खेती कर ज्यादा मुनाफा कमाने की तकनीक को इजाद की है.
किसान के इस नवाचार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी प्रशंसा की है. कृषि अनुसंधान परिषद ने किसान सीताराम निगवाल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाने वाला पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि पुरस्कार देने का निर्णय लिया है.
किसान सीताराम निगवाल को यह कृषि सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के स्थापना दिवस 16 जुलाई को नई दिल्ली में दिया जाएगा.
बता दें कि राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि पुरस्कार किसान सीताराम निगवाल को पहले मिल चुका है.